उत्तर कोरिया ने अमेरिका व दक्षिण कोरिया की वायुसेना के संयुक्त सैन्य एक्सरसाइज ‘मैक्स ठंडर’ पर एतराज जताते हुए साउथ कोरिया से होने वाली अपनी उच्च स्तरीय बातचीत को रद्द कर दिया है। यह बातचीत किम जोंग उन व साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन के बीच पिछले महीने हुई बातचीत को आगे बढ़ाने के क्रम में होने वाली थी।इसके अतिरिक्त उत्तर कोरिया ने को अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप व अपने नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली बहुप्रतीक्षित शिखर बातचीत को रद्द करने की धमकी दी है।
दक्षिण कोरिया की खबर एजेंसी योनहाप ने यह समाचार दी है। बताते चलें कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 12 जून को सिंगापुर में बातचीत होने वाली है। वहीं, दूसरी तरफ बातचीत रद्द किए जाने की धमकी के बीच अमेरिका ने बोला है कि वह प्योंगयोंग की चेतावनी के बावजूद शिखर बातचीत सम्मेलन की तैयारियां कर रहा है व उम्मीद है कि दोनों राष्ट्रों के बीच यह बातचीत होगी।
पिछले दिनों स तीनो राष्ट्रों के बीच नजदीकियां बढ़ रही थी व सुलह के रास्तें खोजे जाने लगे थे। मगर अब वायुसेना के संयुक्त सैन्य एक्सरसाइज ‘मैक्स ठंडर’ से मामला बिगड़ता नजर आ रहा है।