
एक्सटीरियर में दिये फीचर्स
बॉडी कलर के ORVMs
डोर हैंडल
ब्लैक फिनिश व्हील कवर
इंटीरियर में दिये गए फीचर्स
डिन म्यूजिक सिस्टम
डुअल फ्रंट स्पीकर
ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर पावर विंडो
सेंट्रल लॉकिंग
रिवर्स पार्किंग सेंसर
ये सभी एडिशनल एक्सेसरीज और पेंट का काम कंपनी के डीलरशीप से ही कराया जाएगा। मारुति ने स्विफ्ट के तीसरे संस्करण को इसी साल 2018 के आॅटो में पेश किया था और इसके साथी डिजायर को पिछले साल लांच किया गया। दोनो ही कारों ने मार्केट में जम के धूम मचा रखी है इस कारों की इतनी मांग है कि अलग अलग हिस्सो में कारों पर महिनों का वेटिंग चलता है।
इस कार में ढ़ेर सारे फीचर्स और डिजाइन के बावजूद भी इसकी कीमत एक साधारण हैचबैक की तरह ही 4.99 लाख रुपए रखी गई है यह तो बात हुई बेस मॉडल की, टॉप मॉडल की बात करें तो कंपनी ने उसकी कीमत 8.29 लाख रुपए रखी है। गौरतलब हो, हो, हैचबैक कारों में यह अब तक की सबसे सफल कार है।