मेरे बारें में एक नजर
मैं आनन्द गोपाल चतुर्वेदी आप को अपने बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। पत्रकारिता की दुनिया में कदम रखने की प्रेरणा मुझे मेरे पूज्य स्व० पिता जी से मिली।जब मै 10 वीं कक्षा में पढ़ रहा था। उसी समय पिता जी अपनी सरकारी नौकरी से रिटायर हो गए। रिटायर होने के बाद उंन्होने एक अखबार निकला जिसका नाम “दी देश चिंन्ता” था। आर्थिक वजहों से वो अखबार का प्रकाशन जारी नहीं रख सके। दी देश चिन्ता तो नहीं चल सका लेकिन वहीँ से मुझे एक दिशा मिली। समय बीता इसके उपरांत बी.कॉम में मेरा दाखिला लखनऊ में हो गया। जब मै तृतीय वर्ष में पंहुचा उसी दौरान सन 2001 में लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी दैनिक अखबार “स्वतंत्र भारत”में मेरी नौकरी लग गई। वर्ष 2003 में लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन करने का अवसर प्राप्त हुआ। वर्ष 2009 तक स्वतंत्र भारत में सेवा देने के बाद आगरा से प्रकाशित “जागता शहर” नामक पत्रिका में लखनऊ का ब्यूरो चीफ बना । इसके उपरान्त वर्ष 2011 में लोगों की मांग थी कि लखनऊ से एक सच्चा और ईमानदार पत्र का प्रकाशन होना चाहिए। जो कि पत्रकारिता के सिद्धांतो पर चल सके और सच्ची ख़बरों का प्रकाशन कर सके जिसकी कोई कमजोरी न हो जिस वजह से ख़बरों से समझौता करना पड़े। इंन्ही उद्देश्यों को ध्यान में रख कर “अर्ली न्यूज़” समूह की यात्रा 2 जून 2011 से प्रारम्भ हुई। आज “अर्ली न्यूज़” समूह के पास लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी दैनिक पत्र, एवं ऑनलाइन “न्यूज़ पोर्टल”और मोबाइल पर चलने वाला एप्लीकेशन है जो पूरी दुनिया में पढ़ा जाता है। अर्ली न्यूज़” विज्ञापन दाताओं के सहयोग से चलने वाला समूह है। जिसके पास बहुत बड़ी पूँजी लोगों का आशीर्वाद और प्यार है।
आपका अपना,
आनन्द गोपाल चतुर्वेदी
समूह संपादक
अर्ली न्यूज़
www.earlynews.in
E-Mail:earlynews2013@gmail.com
0522-4109387
+91-8795310000
+91-9454151000