Latest News
“नौकरी के नाम पर जमीनें लिखवाई गई”, मोदी का लालू पर हमलाक्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ सैकड़ो नेता भाजपा में शामिलमुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडीराहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार
अर्ली बिज़नेसउत्तर प्रदेश

सोना खरीदारों के लिए ज़बरदस्त मौक़ा दिवाली जगमगाये सोने के साथ |

नई दिल्ली ;. दिवाली में अब अपने परिजनों को दे सोना उपहार ,क्योकि दिवाली से पहले सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है. आज मल्टी काॅमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत में जोरदार गिरावट आई है. 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold rate) में आज 0.93 फीसदी की गिरावट है. आज बुधवार (3 नवंबर) को सोना 448 रुपये सस्ता हुआ है. इसी के साथ आज से ठीक दिवाली के एक दिन पहले 10 ग्राम गोल्ड का भाव 47, 513 पर आ गया है. वहीं, आज चांदी के दाम में भी गिरावट नजर आ रही है. आज चांदी की कीमत 0.04 फीसदी गिरी है. इस गिरावट के बाद आज चांदी की कीमत 63,200 रुपये हो गई.
3000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना
आपको बता दें कि पिछले साल दिवाली के दौरान सोने की कीमत 50,625 रुपये/ग्राम थीं, आज सोना 47, 513 पर है. ऐसे में आज सोना आपको रिकाॅर्ड लेवल से करीबन 3000 रुपये सस्ता मिल रहा है. जैसा कि हम जानते हैं कल गुरुवार (04 नवंबर)को दिवाली है. इस दौरान सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. यह समय ऐसा होता है जहां ज्यादातर भारतीय सोने की खरीदारी करते हैं. ऐसे में अगर आप भी सोने की खरीदारी करना चाह रहे हैं तो आज सोने की कीमत में बड़ी गिरावट आई है. यानी आज आपको सोना खरीदना सस्ता पड़ सकता है.
एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज (HDFC Security) के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि आज कॉमेक्‍स पर गोल्‍ड के भाव में 0.93 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार से मिले तेजी के संकेतों के कारण गोल्‍ड के भाव में कमी दर्ज की गई है. वहीं, अमेरिकी बॉल्‍ड यील्‍ड में उछाल और मजबूत डॉलर की मांग के कारण भी सोने के दाम में गिरावट आई है.
बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.
इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

 

 

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button