Latest News
“नौकरी के नाम पर जमीनें लिखवाई गई”, मोदी का लालू पर हमलाक्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ सैकड़ो नेता भाजपा में शामिलमुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडीराहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार
ऑटो वर्ल्ड

इंतजार खत्म हुआ ! टाटा की SUV Tata Punch लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स और कीमत से लैस

नई दिल्ली: कार प्रेमियों का लंबे समय से चल रहा इन्तजार अब ख़त्म हो हो चुका है, टाटा की माइक्रो SUV Tata Punch लॉन्च हो चुकी है,  हालांकि, इस गाड़ी की सभी खूबियां लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी थीं. लेकिन आज टाटा की माइक्रो SUV Tata Punch भारत में लॉन्च हो गई है. और इसी के साथ कंपनी ने दावा किया है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कार है. ग्राहक इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आइए जानते हैं इसके बेहतरीन फीचर और कीमत के बारे में.

खत्म हुआ इंतजार!

दरअसल, लॉन्चिंग से पहले ही इस कार की विशेषताएं चर्चा थीं . हालांकि, आज सभी विषयों से पर्दा उठ गया है. इस सब-कॉम्पैक्ट SUV की शुरुआती कीमत5.49 लाख रुपये है. आइए जानते हैं इस कार की वो खूबियां जिसने इसे अपने सेगमेंट की सबसे बेहतरीन कार बनाया है.

अपने सेगमेंट की सबसे बेहतर कार

Tata Punch को इस गाड़ी के साथ एक बड़ी कामयाबी मिली है. Tata Nexon और Tata Altroz के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. यानी लॉन्च होने से पहले ही टाटा मोटर्स ने बता दिया था कि टाटा पंच अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कार है.

बता दें कि ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) मिली है. लॉन्च होने से पहले सबसे सुरक्षित कार की मुहर लगते ही अब इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है. दरअसल, ग्राहक कार में सेफ्टी फीचर्स पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं. आज इस कार को लॉन्च कर टाटा ने अपना पोर्टफोलियो और मजबूत बना लिया है.

बता दें कि ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) मिली है. लॉन्च होने से पहले सबसे सुरक्षित कार की मुहर लगते ही अब इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है. दरअसल, ग्राहक कार में सेफ्टी फीचर्स पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं. आज इस कार को लॉन्च होने के साथ टाटा का  पोर्टफोलियो और मजबूत हो गया है.

Tata Punch देश की टॉप-10 सेलिंग कारों में शामिल किएय गया है जिसकी प्रीमियम हैचबैक Maruti Swift की 3.85 मीटर की लंबाई से भी छोटी है. Tata Punch का साइज 3.82 मीटर है. इस तरह ये हैचबैक की श्रेणी में एक पावरपैक SUV है. टाटा पंच को प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज की तरह अल्फा प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है.

 

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button