Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
Breaking Newsमनोरंजन

अपनी फिटनेस को लेकर सजग रही मलाइका के फिल्मों से ज्यादा फिगर के फैन |

बॉलीवुड की एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हमेशा से अपनी शानदार लुक और ग्लैमरस  स्टाइल के लिए जानी जाती रही है। उनका यही लुक सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंडिंग करते रहता है। इसी कड़ी में उनका एक जिम लुक्स काफी ट्रेंड करते नजर आ रहा है।

बेहद खूबसूरत है मलाइका अरोड़ा का आशियाना, देखें घर के अंदर की तस्वीरें -  see inside photos of malaika arora luxury flat jsrwnt

उनका यह जिम ड्रेस देखने लायक है। इस जिम ड्रेस में मलाइका अरोरा का फोटो और वीडियोस काफी अलग है। यह न्यूड शेड आउटफिट इन्हें काफी हॉट दिखा रहा है। उनका यह आउटफिट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

उफ्फ कह देंगे मलाइका अरोड़ा के इस जिम लुक को देख, हॉट तस्वीरें इंटरनेट पर  वायरल malaika arora hot gym look photo viral via internet - Hindi Filmibeat

मलाइका अरोड़ा का यह वूंपला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है को लोगों का काफी ध्यान आकर्षित किया है। इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा अपनी कार से उतरकर जिम की तरह बढ़ती दिख रही है, तभी वहां मौजूद फोटोग्राफर उनके फोटो लेने लगते हैं, जिस पर अभिनेत्री भी पीछे मुड़कर पोज देती है।

Malaika Arora Looks Sizzling Hot In Gym Wear - Malaika Arora Bold Photos:  जिम आउटफिट में मलाइका अरोड़ा का हॉट लुक! देखें तस्वीरें - Hindi Rush -  photo gallery

इस ड्रेस में मलाइका अरोड़ा का न्यूड शेड आउटफिट के साथ-साथ हेयर स्टाइल भी काफी लोगों को आकर्षित कर रहा है। आपको बता दें कि मलाइका अरोरा केअलावा एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी न्यूड शेड आउटफिट में नजर आ चुकी हैं।

Malaika Arora raises the temperature on social Media Looks Very Glamorous

गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा हमेशा से अपनी फिटनेस को लेकर सजग रही है। लोग उनके फिल्मों से ज्यादा फिगर के फैन है।

जब कैमरे पर पोज देने के चक्कर मे मलाइका की ड्रेस ने दिया धोखा, उप्स मोमेंट  की शिकार हुई एक्ट्रेस

लोगों के बीच वह अपने लुक्स और फिगर चर्चा में बनी रहती है। हमेशा वह अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करते रहती है।

वीडियो शेयर कर Malaika Arora ने लगाईं फैंस के दिलों पर आग, बार - बार देख  रहे फैस

 

Related Articles

Back to top button