Breaking
लखनऊ इंटिग्रल यूनिवर्सिटी पर एजेंसियों की नज़र हैदिल्ली बम ब्लास्ट में लखनऊ की इंटिग्रल यूनिवर्सिटी से आतंकी डा.परवेज़ ने मात्र 7 दिन पहले इस्तीफ़ा दियादिल्ली के लाल किला धमाके में मिले कारतूस और बम के अवशेषEarly News Hindi Daily E-Paper 10 November 2025सेना ने करी कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एनकाउंटर में दो आतंकी ढेरशिक्षा और पलायन के लिए लोग डालें वोट-खेसारी लाल यादवबिहार सीएम नीतीश कुमार ने बख़्तियारपुर में डाला वोटक्रिकेट वर्ड चैंपियन भारतीय बेटियों से मिले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीबिहार विधानसभा चुनाव-प्रथम चरण में 121 सीटों पर मतदान जारीराहुल-हरियाणा सीएम ने कहा व्यवस्थाएँ हमारे साथ हैं
एजुकेशनराज्यहेल्थ

एस आर ग्रुप लखनऊ ने टीबी रोगियों को वितरित की पोषण पोटली

प्रो0 जे0पी0 पाण्डेय ने एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम समाज में सेवा और सहयोग की एक अद्वीतीय मिसाल है।

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

लखनऊ। बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप लखनऊ ने ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्रा0वि0वि0 में टी0बी0 रोगियों को पोषण पोटली प्रदान कर उनके चेहरे पर मुस्कान और जीवन में नई ऊर्जा भर दी। कार्यक्रम का संचालन ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्रा0वि0वि0 के कुलपति प्रो0 जे0पी0 पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ0 डी0पी0 सिहं एवं कार्यकारी निदेशक सर्वेश सिंह चौहान द्वारा पोषण पोटली टी0बी0 रोगियों को वितरित की। प्रो0 जे0पी0 पाण्डेय ने एस आर ग्रुप के चेयरमैन पवन सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम समाज में सेवा और सहयोग की एक अद्वीतीय मिसाल है।

Related Articles

Back to top button