Latest News
“नौकरी के नाम पर जमीनें लिखवाई गई”, मोदी का लालू पर हमलाक्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़ सैकड़ो नेता भाजपा में शामिलमुख्तार अंसारी का पोस्टमॉर्टम पूरा, बांदा से गाजीपुर ले जाएंगे बॉडीराहुल गाँधी का PM मोदी पर करारा हमला ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है, आज देश में लोकतंत्र नहीं बचा हैSRMU के वार्षिकोत्सव अनुभूति 2024 के अंतिम दिन पवनदीप व अरूणिता के गीतों पर झूम उठे दर्शक सात चरणों में होगा 2024 का लोकसभा चुनाव, 4 जून को सुनाये जाएंगे नतीजेंकेजरीवाल को बड़ी राहत, 15 हजार के बॉन्ड पर मिली जमानत, 1 अप्रैल को अगली सुनवाईPM मोदी के निमंत्रण पर भारत आए भूटान के प्रधानमंत्री, अश्विनी चौबे ने किया स्वागतइलेक्टोरल बांड का आंकड़ा हुआ जारी, जाने किस कंपनी ने दिया कितना चंदानये चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू ने संभाला कार्यभार
Newsअपराधउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी का हाल बेहाल,रिश्वत लेते दरोगा समेत दो अन्य कर्मचारी धरे गए |

लखनऊ ,: प्रशासन की ढिलाई कहे या बेख़ौफ़ पुलिस की कारगुज़ारी ,इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस का भ्रष्टाचारअपने चरम पर है रंगे हाथो पकडे गए कर्मचारी , यूपी के निवारण संगठन (एसीओ) ने शुक्रवार को दरोगा समेत तीन सरकारी कर्मचारियों को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसमें दरोगा शौकेंद्र कुमार को रामपुर से, राजस्व लेखपाल रियासत अली को सहारनपुर से और सिंचाई विभाग के वरिष्ठ सहायक विनोद कुमार को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी राजीव मल्होत्रा के निर्देशन में एसीओ की अलग-अलग इकाइयों ने इन कार्रवाइयों को अंजाम दिया।
रामपुर जिले के स्वार थाने में तैनात दरोगा (सब इंस्पेक्टर) शौकेंद्र कुमार को 20 हजार रुपये घूस लेते थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया। सहारनपुर जिले की बेहट तहसील के शाहपुर बांस क्षेत्र में तैनात राजस्व लेखपाल रियासत अली को पांच हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया। वह शिकायतकर्ता से दाखिल खारिज के लिए रकम ले रहे थे। उसे बेहट तहसील के सामने ताज ढाबे से दबोचा गया। गोरखपुर जिले में सिंचाई कार्यशाला में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात विनोद कुमार को 4700 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया। वह शिकायतकर्ता अखिलेश कुमार राय से उसकी पत्नी के इलाज की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की धनराशि 47600 रुपये की स्वीकृति के बदले यह रकम ले रहे थे।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button