Breaking
Breaking Newsराजस्थानराष्ट्रीय

रात 2:26 मिनट पर डोली धरती, भूकंप की तीव्रता 4.6 बताई जा रही,

जोधपुर : संभाग के सिरोही जिले में तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन तड़के 3:30 बजे के आसपास आए भूकंप के हल्के झटकों से एक बार जनजीवन में हलचल तेज हो गई और लोग अपने घरों से बाहर निकले।  देर रात जालोर में 4.6 तीव्रता वाला भूकंप आया. फिलहाल इसके केंद्र का पता लगाया जा रहा है. भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक देर रात 2 बजकर 26 मिनट पर आए भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के आबूरोड, स्वरुपगंज, पिण्डवाड़ा, सिरोही, माउंट आबू सहित कई जगह लोगों ने यह झटके महसूस किए। हालांकि अधिकतर लोग उस समय सो रहे थे जब भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोगों ने सोशल मीडिया पर भूकंप के झटके आने की जानकारी साझा की। वही आधिकारिक तौर पर अभी तक भूकंप के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। इधर अरब सागर की गाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिमी विक्षोभ भी राजस्थान पर प्रभावी नजर आ रहा है। इस कारण समूचे राजस्थान सहित पश्चिमी राजस्थान के भूख भाग में बादलों की आवाजाही देखी जा रही है और पारे में भी गिरावट देखी गई है। कम दबाव क्षेत्र के कारण पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत के ऊपर प्रभावी रहने वाला है जिसका असर राजस्थान पर भी पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button