अफगानिस्तान की एक मस्जिद में बम विस्फोट ,नमाज़ की हालत में कई घायल |
काबुल,अफगानिस्तान पर तालिबान का क़ब्ज़ा होने के बाद से तालिबानी सरकार तो बन गई है ,लेकिन उसके बाद से अफगानिस्तान में अस्थिरता का माहौल है,आवाम में जो डर बना हुआ है वो ख़त्म होने नहीं आ रहा है , आज पूर्वी अफगानिस्तान में भीषण विस्फोट हो गया। यह धमाका नंगरहार प्रांत के स्पिन घर जिले की एक मस्जिद में नमाज के दौरान हुआ। मस्जिद में हुए इस धमाके में स्थानीय मौलवी समेत कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं।
घटना की अधिक जानकारी देते हुए इलाके के निवासी अटल शिनवारी ने कहा कि मस्जिद के अंदरूनी हिस्से में विस्फोट दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ।
नाम न छापने की शर्त पर तालिबान के एक अधिकारी ने विस्फोट की पुष्टि की और कहा कि हताहतों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। तालिबानी अधिकारी ने इस घटना की और अधिक जानकारी नहीं दी है।
वहीं, मस्जिद में हुए धमाके की अभी किसी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।जिस मस्जिद में धमाका हुआ है, उसमें सुन्नी मुसलमान थे।
मालूम हो कि अफगानिस्तान में तालिबान के अधिग्रहण के बाद से शिया मस्जिदों पर हमले किए गए हैं। आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली थी। पिछले दिनों मस्जिद में हुए हमलों में कई लोग मारे गए हैं।