Breaking
मनोरंजन

इमोशनल हुईं फेरे लेते वक्त कटरीना कैफ, देखें आगे क्या हुआ

मुंबई। कटरीना कैफ और विकी कौशल राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे ले चुके हैं। 7 दिसम्बर से ही इस कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके थे और बीती शाम ही दोनों ने सात जन्मों के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम लिया है। गुरुवार रात कटरीना कैफ और विकी कौशल ने सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन तस्वीरों को वायरल होने में जरा भी देर नहीं लगी। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर आम जनता की ओर से इस कपल को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। शादी की तस्वीरों में कटरीना और विकी की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही है। डिजाइनर सब्यसाची के लहंगे में तो कटरीना किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थी। शादी की हर रस्म को कटरीना कैफ ने खुशी-खुसी निभाया लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब वो सभी के सामने इमोशनल हो गईं। विकी कौशल संग सात फेरे लेते वक्त कटरीना कैफ की आंखें खुशी से भर आई थीं और सामने आई इस तस्वीरों में ये साफ झलक रहा है।

शादी की एक तस्वीर में विकी कौशल और कटरीना कैफ मंडप में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो कटरीना की आंखों में आंसू साफ नजर आएंगे। फेरों के वक्त जैसे ही कटरीना इमोशनल हुईं, विकी ने तुरंत उनका हाथ थाम लिया। शादी की तस्वीरों को देखने के बाद कुछ फैंस इस बात को साफ-साफ नोटिस भी कर पा रहे हैं।

आज सुबह ही कटरीना कैफ और विकी कौशल सवाई माधोपुर से जयपुर एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं। माना जा रहा है एयरपोर्ट से ये कपल मुंबई के लिए फ्लाइट पकड़ेगा। फिलहाल तो सुनने में यही आ रहा था कि विकी कौशल और कटरीना कैफ राजस्थान में 12 दिसम्बर तक रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। मुंबई वापस आते ही ये कपल इंडस्ट्री के खास दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन करने वाला है।

Related Articles

Back to top button