प्रदेश के विभिन्न जोनों में आयोजित संपत्ति मेलों में FCFS के तहत 15% की विशेष छूट

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा आज प्रदेश के विभिन्न जोनों में ‘संपत्ति मेला’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन आवास आयुक्त के निर्देशों के क्रम में परिषद की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उपलब्ध आवासीय संपत्तियों की जानकारी प्रदान करने तथा इच्छुक क्रेताओं एवं आवंटियों को एक ही स्थान पर आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया।
संपत्ति मेले के दौरान परिषद की विभिन्न आवासीय योजनाओं से संबंधित फ्लैट्स के बारे में आगंतुकों को विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर परिषद की पहले आओ–पहले पाओ (FCFS) प्रक्रिया तथा इसके अंतर्गत उपलब्ध 15% छूट के प्रति आगंतुकों ने विशेष रुचि दिखाई। कई आगंतुकों द्वारा योजनाओं के स्थलों की साइट विजिट भी की गई।
लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, आगरा एवं बरेली जोनों में संपत्ति मेला संबंधित अधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मेले में भारी संख्या में आगंतुकों की सहभागिता रही, जिन्होंने परिषद की योजनाओं, प्रक्रियाओं एवं उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
परिषद का उद्देश्य इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से नागरिकों को पारदर्शी, सुगम एवं त्वरित सेवाएँ उपलब्ध कराना है, जिससे आवास से संबंधित प्रक्रियाएँ सरल हो सकें और इच्छुक नागरिकों को निर्णय लेने में सहायता मिल सके।
कार्यक्रम में उपस्थित आगंतुकों ने परिषद द्वारा किए गए इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि एक ही मंच पर जानकारी एवं मार्गदर्शन उपलब्ध होना अत्यंत उपयोगी है।




