Breaking
अमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेशउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिया अचानक इस्तीफाAxiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजन
मनोरंजन

फिल्म ‘शेरशाह’ सिद्धार्थ मल्होत्रा की जबरदस्त एक्टिंग, विक्रम बत्रा के किरदार को किया जिवंत

दिल्ली। OTT प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह रिलीज़ हो चुकी है इस में सिद्धार्थ मल्होत्रा जबरदस्त अदाकारी देखने वाली है उनका ये डायलॉग डिलीवरी (तिरंगा लहरा कर आऊंगा, नहीं तो उसमें लिपट कर आऊंगा.) सुनते ही आपके रोंगटे खड़े होने जाएंगे! फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) में शुरुआत से ही फौजी के रुतबे और देशप्रेम पर फोकस किया गया है. फिल्म के निर्देशक विष्णुवर्द्धन ने पहली बार हिंदी फिल्म बनाई है. इससे पहले उन्होंने साउथ की फिल्में डायरेक्ट की थीं. निर्माता करन जौहर की फिल्म ‘शेरशाह’ कारगिल युद्ध (1999) के परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. कहानी शुरू होने से पहले डिस्क्लेमर में साफ कर दिया गया है कि इसे एकदम सटीक कहानी न माना जाए. ये कहानी उनके जीवन की रोचक घटनाओं से प्रेरित है.

आपको बता दे कि कारगिल युद्ध पर इससे पहले भी कई फिल्में बनी हैं, लेकिन इस फिल्म में कारगिल युद्ध से ज्यादा शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी पर फोकस किया गया है, जो कि फिल्म के टाइटल के हिसाब से भी सही है. ये फिल्म पुरी तरह से विक्रम बत्रा के व्यक्तित्व को दिखाती है. ‘शेरशाह’ (Shershaah) में दिखाया गया है कि कैसे विक्रम ने अपनी बहादुरी और चपलता से 16 हजार से 18 हजार फीट ऊंची ठंडी-बर्फीली चोटियों पर चढ़कर पाकिस्तानी सैनिकों को परास्त किया.

‘शेरशाह’ (Shershaah) में विक्रम बत्रा के पालमपुर से फौज में भर्ती होने तक के सफर को दिखाया गया है. विक्रम बत्रा की दृढ़ता, देश के प्रति प्यार, कुछ कर गुजरने का हौसला फिल्म में दिखाए सीन्स में साफ नजर आता है. ‘शेरशाह’ देशभक्ति से ओत-प्रोत है और फिल्माए गए कई सीन्स हर राष्ट्रभक्त की आंखों में आंसू ले आएंगे. एक साथ पूरी की पूरी बटालियन का चलना, जान जोखिम में डालकर दूसरे देश की फौज से टकराना और गोलियों की गड़गड़ाहट आपके रोंगटे खड़े कर देगी. फिल्म देखने के बाद आपके अंदर भी हलचल होना तय है.

देशभक्ति के साथ-साथ फिल्म में लव एंगल भी है, जो आपको थाम के रखेगा. दो घंटे से अधिक की शेरशाह (Shershaah) में विक्रम बत्रा के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) कि एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस के साथ ही आपको रोमांस से भरे गाने और प्यार-मोहब्बत के वादे भी देखने को मिलेंगे. यानी कहानी में आपको विक्रम बत्रा के वर्कफ्रंट के साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा. ये प्रेम कहानी भी कोई ऐसी-वैसी नहीं है. एक फौजी की लाइफ में कुछ भी आसान नहीं होता फिर चाहे उसका प्यार ही क्यों न हो.

कहानी में आप देखेंगे चंडीगढ़ के एक कॉलेज में पढ़ने वाले विक्रम बत्रा (सिद्धार्थ मल्होत्रा) (Sidharth Malhotra) को डिंपल (कियारा आडणाणी) (Kiara Advani) से मोहब्बत हो जाती है. प्यारा इतना गहरा होता है कि दोनों शादी तक का इरादा कर लेते हैं. मगर प्यार की सीढ़ियों पर चढ़ना आसान नहीं, ये भी कोई जंगे मैदान से कम नहीं होता है. डिंपल के पिता को रिश्ता मंजूर नहीं होता. फिर धीरे-धीरे जब परिस्थितियां ठीक होती और प्यार अंजाम तक पहुंचने ही वाला होता है, तभी कारिल युद्ध शुरू हो जाता है. ऐसे में विक्रम को ड्यूटी पर लौटना पड़ता है. ऐसे में उनका दोस्त कहता है कि जल्दी लौटना तो विक्रम का जवाब होता है, ‘तिरंगा लहरा कर आऊंगा, नहीं तो उसमें लिपट कर आऊंगा.’

‘शेरशाह’ (Shershaah) की कहानी आगे बढ़ती है और युद्ध शुरू होता है. इसी के साथ विक्रम बत्रा के शौर्य और पराक्रम की कहानी आगे बढ़ती है और पाकिस्तानियों द्वारा कब्जाई गई दो चोटियों को छुड़ाने की कहानी दिखाई जाती है. युद्ध-मिशन पर जाते कैप्टन विक्रम बत्रा को कोडवर्ड मिलता है, शेरशाह. ‘ये दिल मांगे मोर’ वाली चाहत में विक्रम बत्रा दोनों चोटियों को आजाद करा लेते हैं, लेकिन खुद वीरगति को प्राप्त हो जाते हैं.

शेरशाह (Shershaah) में विक्रम बत्रा की भूमिका को सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने बखूबी निभाय और उनके अभिनय की सराहना बनती है. कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी डिंपल की भूमिका में शानदार काम की हैं. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी भी शानदार है, कैमरे का अच्छा इस्तेमाल किया गया है. ऐक्शन सीन्स भी सफाई के साथ फिल्माए गए हैं. फिल्म देखने के बाद आप भी रोमांचित महसूस करेंगे.

शाह कलाकार: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), कियारा आडवाणी (Kiara Advani), शिव पंडित, निकितन धीर, साहिल वैद
निर्देशक: विष्णुवर्द्धन
रेटिंग: 3/5

Related Articles

Back to top button