Breaking
अमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेशउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिया अचानक इस्तीफाAxiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजन
Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी सरकार द्वारा आजम खान के महाविद्यालय मे स्थापना दिवस

मुरादाबाद, जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रामपुर सांसद आजम खां की मुहम्मद अली जौहर महाविद्यालय की भूमि पर अपना अधिपत्य स्थापित किया वो शिक्षण संस्थान के लिए अति उत्तम कार्य है, बन्द पड़े शिक्षण संस्थान को पुनः प्रारम्भ किया गया, कब्जे में लेने के करीब एक सप्ताह बाद स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।
छात्रों ने कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम पेश किए। यूनीवर्सिटी में हुए कार्यक्रम में कुलपति सुल्तान मोहम्मद खान ने कहा कि छात्र कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखें। यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करें। कार्यक्रम की शुरुआत मोहम्मद सलमान तथा मोहम्मद सूफियान ने तिलावत से की। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक का्रयक्रम पेश किए। यूनिवर्सिटी के सफर पर कविता पाठ किया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी अकबर मसूद, डा. अब्दुल बहाव, डा. राजेश यादव, डा. अखलाक, अफरोज जहां आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर जौहर यूनिवर्सिटी में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। आनलाइन वेबीनार का शुभारंभ महिला सेल की अध्यक्ष डाक्टर स्वाति सिंह राणा ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब तक नारी को शिक्षा और सम्मान नहीं मिलेगा तब तक किसी देश की उन्नति असंभव है। कृषि विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर रेखा सिरोही के द्वारा आयोजित वेबीनार की मुख्य वक्ता डाक्टर पुलकित अग्रवाल ने पोक्सो एक्ट पर अपने विचार रखे। कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए।
किशोरियों /किशोरों के लिए अलग कानून की आवश्यक्ता अनुभव कर 1992 में शामिल किया गया। अक्सर ऐसा देखा जाता है अपराधी नाबालिक होने की आड़ में बड़ा अपराध कर बैठता है। अगर वह पकड़ भी लिया जाता है तो कानून की आड़ में बच जाता है। इस अवसर पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के समस्त प्रोफेसरों ने इस वेबीनार में भाग लिया। डाक्टर फरहा रहमान ,डाक्टर गुलसफा, डाक्टर गुलरेज ,इंजीनियर दरशखा, प्रीति विश्वास, अकरम, इरम खान, ताहिर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button