कांग्रेस मे बदलाव न होने पर छोड़ी पार्टी, पुरानी नीतियों से
वाराणसी : कांग्रेस के पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी ने कांग्रेस पार्टी में बदलाव ना होने के कारण बदहाल स्थिति को देखते हुए पार्टी को छोड़ने का निर्णय किया है अभी आगे की नीतियां नहीं तय की है के आगे वह किसी और पार्टी को ज्वाइन करेंगे कहा कि पार्टी के अंदर कुछ कमियां दिख रही थीं और उनको दुरुस्त करने के लिए हम लोग प्रयासरत थे। स्थितियों में सुधार नहीं हुआ इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया।हम लोगों की यह इच्छा है और प्रयास रहेगा कि कांग्रेस हमेशा मजबूत रहे। पार्टी छोड़कर दूसरी जगह जाने के सवाल पर ललितेश ने कहा कि अभी आगे का रास्ता क्या होगा इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है।
बुधवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर बातचीत के दौरान ललितेश ने कहा कि आगे की रणनीति तय करने के लिए अपने लोगों से बातचीत जरूरी है। अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद इस पर विचार विमर्श किया जाएगा। आगे जाने का रास्ता उन्हीं लोगों के माध्यम से तय किया जाएगा।
एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मड़िहान के पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। ललितेश ने मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वह अपने परदादा व पूर्व सीएम पं. कमलापति त्रिपाठी की इंग्लिशिया लाइन स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे। इस दौरान नागेश्वर पाठक, कमलाकांत पांडेय, विजय शंकर पांडेय, गौरव पांडेय, शिवम, युवराज, अभिनव
पूर्व मुख्यमंत्री पं. कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र ललितेश पति त्रिपाठी भविष्य की रणनीति पर आज खुलासा करेंगे। औरंगाबाद हाउस पर बृहस्पतिवार को आगे की रणनीति पर चर्चा करने के बाद उसको सार्वजनिक करेंगे। ललितेश के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है। वहीं पूर्वांचल में भी कांग्रेस आगे की रणनीति पर विचार कर रही है।