वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर पूर्वी अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में मेंटेनेंस उड़ान पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया है किसी के हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है,
इसी दौरान यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सूत्रों ने कहा है कि दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिये जा सकते हैं. सूत्रों ने कहा है कि हेलीकॉप्टर के दोनों पायलट और 3 क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
सितंबर में सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमेंदो पायलटों की मौत हो गयी थी. यह हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जला में स्थित पटनीटॉप टूरिस्ट रिसोर्ट के निकट शिव गढ़ धार क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था.
वहीं, अगस्त में भी एक सेना के ही एक हेलीकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी. यह हेलीकॉप्टर पठानकोट के निकट स्थित रंजीत सागर डैम में जा गिरा था. इसमें सवार दो पायलटों की मौत हो गयी थी.