प्रशासन हुआ मेहरबान, नमक,दाल और सरसों का तेल कोटे पर मिलेगा मुफ्त।
प्रयागराज। सरकार ने गरीबों के भोजन पानी का बंदोबस्त करने का निर्देश जारी किया है जिसमें अब सरकारी राशन की दुकानों पर गेहूं, चावल के अलावा नमक,दाल और सरसों का तेल भी मुफ्त में मिलेगा। इन तीनों खाद्य पदार्थों का वितरण दिसंबर में नियमित वितरित होने वाले राशन के साथ होगा।दाल, नमक और तेल का आवंटन किया जा चुका है। तीनों खाद्य पदार्थ यूनिट के अनुसार नहीं राशन कार्ड के अनुसार किया जाएगा।
जिले में 10.50 लाख से अधिक कार्ड धारकों की संख्या है। इसमें से लगभग 88 हजार से अधिक अंत्योदय कार्ड धारक हैं। जिले में सरकारी राशन की दुकान 2197 है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रति माह सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल दिया जाता है। इसी योजना के तहत पहली बार नमक, तेल और सरसों का तेल भी वितरित किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि सभी कार्ड धारकों को दिसंबर के पहले सप्ताह से वितरण शुरू हो जाएगा। कोटेदारों को नियम के अनुसार राशन के साथ तीनों खाद्य पदार्थों को वितरित करने को कहा जा चुका है। लापरवाही करने वाले कोटेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में सभी कोटेदारों को पहले ही कड़ी हिदायत दी जा चुकी है।