Latest News
लखनऊ

अखिलेश यादव का चुनाव न लड़ने का फैसला या चुनावी जुमला |

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मुख्य विपक्षी दल सपा जोर-शोर से जुटी हुई है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश भर में रथ यात्रा , गठबंधन, सभाएं आदि करके अपने पक्ष में माहौल बना रहे हैं. उधर विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा एलान किया है. अखिलेश ने साफ कहा कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. इसके अलावा अखिलेश ने रालोद (RLD) के साथ गठबंधन को लेकर भी टिप्पणी की है. अखिलेश ने कहा कि रालोद के साथ गठबंधन और सीटों के बंटवारे पर विचार विमर्श किया जाना है, जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.दरअसल, अखिलेश यादव अपना पूरा फोकस विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर रखना चाहते हैं.
योगी सरकार पर हमलावर हैं अखिलेश
उधर, अखिलेश यादव यूपी की योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. हरदोई में रविवार को एक रैली में अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के दो ही काम हैं. एक सपा के कामों के नाम बदलना और दूसरा शौचालय बनवाना. अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार सपा सरकार के कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास कर रही है. अखिलेश ने कहा कि योगी जी कमाल के मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने अपने किसी काम का उद्घाटन नहीं किया है.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button