Latest News
मनोरंजन

भोजपुरी राजकुमारी की मदमस्त जवानी और अदाए निराली ,कौन न होगा दीवाना |

भोजपुरी की शहज़ादी कही जाने वाली एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani chatterjee) 32 साल की हैं. उनका जन्म 3 नवंबर, 1989 को मुंबई (Rani chatterjee Birthday) में हुआ था. वो अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उनकी दमदार एक्टिंग को लोग दीवाने हैं. साथ ही उनकी बोल्ड अदाएं लोग खूब पसंद करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है उन्होंने महज 16 साल की उम्र में बड़ा नाम कमाया था और कुछ सालों तक काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरियां बना ली थी. ऐसे में आइए आपको हम बताते हैं कि इन सभी जवालों के जवाब…

 रानी चटर्जी की पहली फिल्म 2004 में 'ससुरा बड़ा पइसावाला' (Sasura Bada Paisawala) थी. ये मूवी उस समय की सबसे हिट मानी जाती है. इसमें वो एक्टर और वर्तमान सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ नजर आई थीं. उस वक्त एक्ट्रेस केवल 16 साल की थीं. इस फिल्म से वो रातों रात लाइमलाइट में आ गई थीं.

रानी चटर्जी की पहली फिल्म 2004 में ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ (Sasura Bada Paisawala) थी. ये मूवी उस समय की सबसे हिट मानी जाती है. इसमें वो एक्टर और वर्तमान सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) के साथ नजर आई थीं. उस वक्त एक्ट्रेस केवल 16 साल की थीं. इस फिल्म से वो रातों रात लाइमलाइट में आ गई थीं.

 आलम ये था कि फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' के बाद एक्ट्रेस को एक के बाद एक फिल्में मिलने लगी थीं और उनका दौर चल रहा था. मनोज तिवारी के साथ उनकी जोड़ी को लोग खूब पसंद होने लगे थे. आज वो भोजपुरी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन हैं.

आलम ये था कि फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ के बाद एक्ट्रेस को एक के बाद एक फिल्में मिलने लगी थीं और उनका दौर चल रहा था. मनोज तिवारी के साथ उनकी जोड़ी को लोग खूब पसंद होने लगे थे. आज वो भोजपुरी की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइन हैं.

 इस फिल्म के बाद उन्होंने 'ससुरा बड़ा पइसावाला', 'नागिन' और 'देवरा बड़ा सतावेला' जैसी हिट मूवीज की. पहली फिल्म उन्हें लक की वजह से मिली थी.

इस फिल्म के बाद उन्होंने ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’, ‘नागिन’ और ‘देवरा बड़ा सतावेला’ जैसी हिट मूवीज की. पहली फिल्म उन्हें लक की वजह से मिली थी.

 दरअसल, एक्ट्रेस किसी फिल्म शूटिंग देखने के लिए गई थीं तो इसी दौरान उनकी मुलाकात कॉमेडियन और एक्टर के के गोस्वमी से हुई थी. तब उन्होंने उनसे पूछा था कि वो हीरोइन बनना चाहेंगी? इतना ही नहीं एक्टर ने उनकी मां से भी मुलाकात की थी.

दरअसल, एक्ट्रेस किसी फिल्म शूटिंग देखने के लिए गई थीं तो इसी दौरान उनकी मुलाकात कॉमेडियन और एक्टर के के गोस्वमी से हुई थी. तब उन्होंने उनसे पूछा था कि वो हीरोइन बनना चाहेंगी? इतना ही नहीं एक्टर ने उनकी मां से भी मुलाकात की थी.

 लेकिन कुछ सालों तक काम करने के बाद रानी चटर्जी ने अचानक फिल्मों से दूरियां क्यों बना ली थीं. इसके पीछे की वजह थी उनका बॉडी शेमिंग (Body Shaming) का शिकार होना. लोग सोशल मीडिया पर उनके बढ़े वजन को लेकर कमेंट्स करते थे. इसलिए उन्होंने अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए एक्टिंग से दूरियां बना ली थी.

लेकिन कुछ सालों तक काम करने के बाद रानी चटर्जी ने अचानक फिल्मों से दूरियां क्यों बना ली थीं. इसके पीछे की वजह थी उनका बॉडी शेमिंग (Body Shaming) का शिकार होना. लोग सोशल मीडिया पर उनके बढ़े वजन को लेकर कमेंट्स करते थे. इसलिए उन्होंने अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए एक्टिंग से दूरियां बना ली थी.

 इस घटना के बारे में रानी ने कई बार बताया भी था एक बार तो उन्होंने कहा था कि '8 सालों तक एक शख्स उन्हें सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स करता था. वो इसकी वजह से सुसाइड तक का मना बना रही थीं. वो उससे काफी डिप्रेस्ड हो चुकी थीं.'

इस घटना के बारे में रानी ने कई बार बताया भी था एक बार तो उन्होंने कहा था कि ‘8 सालों तक एक शख्स उन्हें सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट्स करता था. वो इसकी वजह से सुसाइड तक का मना बना रही थीं. वो उससे काफी डिप्रेस्ड हो चुकी थीं.’

 एक्ट्रेस ने एक बार ये भी कहा था कि 'उनके साथ इंडस्ट्री में भेद-भाव किया जाता है. उन्हें काम भी नहीं मिलता है.' खैर, अब वो फिल्मों में लंबे समय के बाद फिर से वापसी कर चुकी हैं और पहले से कहीं ज्यादा फिट हैं उनकी फिटनेस के लोग कायल हो जाते हैं. उन्होंने वेब सीरीज (Web series) 'मस्तराम' (Mastram) और भोजपुरी में 'लेडी सिंघम' (Lady Singham) से वापसी की थी.

एक्ट्रेस ने एक बार ये भी कहा था कि ‘उनके साथ इंडस्ट्री में भेद-भाव किया जाता है. उन्हें काम भी नहीं मिलता है.’ खैर, अब वो फिल्मों में लंबे समय के बाद फिर से वापसी कर चुकी हैं और पहले से कहीं ज्यादा फिट हैं उनकी फिटनेस के लोग कायल हो जाते हैं. उन्होंने वेब सीरीज (Web series) ‘मस्तराम’ (Mastram) और भोजपुरी में ‘लेडी सिंघम’ (Lady Singham) से वापसी की थी.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button