Breaking
राज्य

अखिलेश यादव ने ईद के त्योहार पर मुस्लिम भाइयों को दी मुबारकबाद

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ईद के त्योहार पर मुस्लिम भाइयों को दिली मुबारकबाद देते हुए उनकी खुशहाली और प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी है। उन्होने कहा कि यह आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने वाला और आपसी मेलमिलाप का भी त्योहार है। अखिलेश यादव ने कहा कि पवित्र रमजान के बाद ईद के दिन हम यही दुआ मांगते हैं कि सब पर रहमत-ए-खुदा बरसती रहे। किसी का कोई गम बाकी न रहे। श्री यादव ने कहा कि इन दिनों कोरोना संक्रमण के दौर में हमें सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा। इस बारे में उलेमाओं की राय का आदर करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button