Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
मनोरंजन

अपनी मनमोहक अदाओं से दिल जीतने वाली क़ातिल हसीना राशि करेंगी कॉमेडी |

चेन्नई। प्रसिद्ध तेलुगु अभिनेत्री राशी खन्ना, जिन्होंने ‘सुप्रीम’, ‘ऊहालु गुसागुसा लादे’ और ‘वेंकी मामा’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं से बहुत ध्यान आकर्षित किया है, वह अब कई अन्य भूमिकाओं में भी दिखाई देने वाली हैं।  जैसा कि अभिनेत्री बैक-टु-बैक तेलुगु फिल्मों में व्यस्त हैं, वह एक आगामी तमिल फिल्म में भी दिखाई देने के लिए तैयार हैं।

Viral Video Of Rashi Khanna Spotted at Airport, यहां देखिए पूरा वीडियो -  India News

यह बताया गया है कि राशी ने ‘अरनमनई 3’ के निर्देशक सुंदर सी के साथ एक और प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है। एक कमर्शियल, कॉमेडी एंटरटेनर मानी जाने वाली यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है। लोकप्रिय नायक जीवा को फिल्म में मुख्य भूमिका निभानी है। टीम ने एक कार्यक्रम की योजना बनाई है, जिसे मकर संक्रांति के तुरंत बाद शुरू किया जाएगा।

राशि खन्ना जीवनी Raashi Khanna Biography in Hindi - mrDustBin

राशी खन्ना की हाल के दिनों में दो तमिल ‘तुगलक दरबार’ और ‘अरनमनई 3’ फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसने शालीनता से अच्छा प्रदर्शन किया। अब जबकि राशि एक और तमिल फिल्म के लिए तैयार हैं, उन्हें इस परियोजना से बहुत उम्मीदें हैं।

राशि इन दिनों दो तेलुगु प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं। ‘पक्का कमर्शियल’ और ‘थैंक यू’ वर्तमान प्रोजेक्ट हैं जिनमें राशी हिस्सा बनी हुई हैं। राशि एक हिंदी वेब सीरीज में शाहिद कपूर और अजय देवगन के साथ भी नजर आने वाली हैं।

Rashi Khanna Denies Over Relationship With Jasprit Bumrah - बॉलीवुड  एक्ट्रेस की यॉर्कर पर बोल्ड हुए बुमराह, पर चैट शो में टूटा एक का दिल - Amar  Ujala Hindi News Live

Related Articles

Back to top button