Breaking
हर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हराया
मनोरंजन

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की अपार सफलता के बाद फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद 5 बच्चों की किस्मत खुल जाएगी. खास बात है ये कि ऐलान निर्देशक ने हाल ही में आयोजित एक फिल्मोत्सव में किया.

‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri)  पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस पल्लवी जोशी संग भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में पहुंचे थे. ये दोनों सितारे इस विश्वविद्यालय में आयोजित फिल्मोत्सव में शरीक हुए.

इस फिल्मोत्सव में पहुंचने के बाद निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने बच्चों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया. विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ‘विश्वविद्यालय में फिल्म अध्ययन के लिए 5 विद्यार्थियों को 50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप देंगे. कुल मिलाकर 15 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा- ‘इसे लेकर कुलपति एक विशेष कमेटी का गठन करेंगे. ये कमेटी स्कॉलरशिप के लिए हुनरमंद छात्रों का चयन करेगी.’ इसके साथ ही इस फिल्मोत्सव में पल्लवी जोशी ने ऐलान किया कि वो ऐसे छात्रों को आने वाली फिल्मों में काम करने का अवसर देंगी.

इससे पहले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की कमाई को लेकर अपना रिएक्शन दिया था. हाल ही में विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) मुंबई में एक सलून के बाहर स्पॉट हुए. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि विवेक पैपराजी के सामने फोटोज क्लिक करवाते हैं और फिर अपनी कार की तरफ जाने लगते हैं, तभी फोटोग्राफर्स उनकी फिल्म की खूब तारीफ करते हैं.

फोटोग्राफर्स ने कहा कि बहुत अच्छी मूवी है सर. उन्होंने फिल्म की सक्सेस को लेकर विवेक (Vivek Agnihotri) को बधाई भी दी. एक फोटोग्राफर ने कहा- ‘सर आपकी फिल्म ने 200 करोड़ कमा लिए.’ इस पर विवेक कहते हैं, ‘यार पैसे की बात नहीं है…लोगों के दिल जुड़ गए…ये बड़ी बात है. और क्या चाहिए, सब मिल-जुलकर कर रहे.’

Related Articles

Back to top button