Latest News
Newsअंतर्राष्ट्रीय

भारतीय वायुसेना ने बांग्लादेशी नौसेना के कमांडो दी स्कॉयडाइविंग की ट्रेनिंग ।

नई दिल्ली : भारत के दौरे पर आए बांग्लादेश नौसेना के प्रमुख, जब ही तय हुआ कि भारतीय सेना के प्रमुख की अनुमति से बांग्लादेशी सेना को प्रशिक्षित करेंगे, पिछले महीने बांग्लादेशी नौसेना के प्रमुख एडमिरल एम शाहीन इकबाल ने दिल्ली का दौरा किया। इस दौरान वह सेना प्रमुख एमएम नरवणे से मिले और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग मजबूत करने के लिए बातचीत की। इकबाल 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहे।भारत अपने पड़ोसी देशों को हर संभव मदद करने में विश्वास करता है। चाहे वह मानवीय मदद हो या सुरक्षा के लिहाज से उन देशों के सैन्य बलों का प्रशिक्षण। इसी कड़ी में भारतीय सेना ने हाल ही में बांग्लादेश की नौसेना के कमांडो को स्कॉयडाइविंग की ट्रेनिंग दी है।सेना के अधिकारियों की ओर से इस ट्रेनिंग का वीडियो जारी किया है। यह प्रशिक्षण दोनों देशों के आपसी सहयोग के हिस्से के रूप में हुआ है।

केवल 22 दिनों में किए 1476 फ्रीफॉल जंप

सेना के अधिकारियों की ओर से जारी प्रशिक्षण वीडियो के साथ बताया गया है कि आर्मी एडवेंचर विंग स्कॉयडाइविंग टीम ने 11 अक्टूबर से 22 नवंबर 2021 के बीच बांग्लादेश की नौसेना के कमांडो को स्कॉयडाइविंग का प्रशिक्षण दिया। केवल 22 दिनों में एएडब्ल्यू स्कॉयडाइविंग टीम ने रिकॉर्ड 1476 फ्रीफॉल जंप किए। एक मिनट 35 सेकेंड के वीडियो में एएडब्ल्यू स्कॉयडाइविंग टीम को प्रशिक्षण का अलग-अलग सेशन लेते हुए दिखाया गया है।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button