Latest News
कानपुर

कानपुर नये वायरस की चपेट मे, बहुत जल्दी बढ़ रहें मामले।

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में एक नये वायरस ने दस्तक दिये बिना ही मज़बूती से पैर जमा लिए है, जीका वायरस नाम का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, कानपुर के चकेरी इलाके में छह और व्यक्तियों में जीका वायरस पॉजिटिव पाया गया है..शहर में जीका वायरस के मामलों की कुल संख्या अब 10 हो गई है..लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लैब की रविवार..को आई रिपोर्ट में एक गर्भवती महिला और दो पुरुषों समेत चार महिलाओं में जीका वायरस का संक्रमण पाया गया है।वहीँ बता दें कि कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी. अय्यर, स्वास्थ्य और नागरिक विभागों की एक टीम के साथ क्षेत्र का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे..चिकित्सा टीमों ने अब तक शहर के चकेरी इलाके में जीका वायरस..प्रभावित इलाकों से 645 संदिग्ध रोगसूचक, बुखार से पीड़ित और गर्भवती महिलाओं के नमूने एकत्र किए हैं।

आपको बता दें कि उनके नमूने लखनऊ में केजीएमयू लैब और पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) भेजे गए हैं..उत्तर प्रदेश के संचारी रोग विभाग के निदेशक जीएस बाजपेयी ने कहा कि..कांशीराम अस्पताल में एक विशेष वार्ड बनाया गया है, जहां लखनऊ के जीका वायरस के मरीजों को भर्ती किया गया है। वार्ड में मरीजों को मच्छरदानी के अंदर रखा गया है।

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button