Breaking
मनोरंजन

‘माफी की जरूरत पड़ गई वो भी चैनल के माध्यम से’ इंटरव्यू में रोए Krushna Abhishek

मुंबई। गोविंदा और कृष्णा अभिषेक एक ही परिवार का हिस्सा हैं लेकिन इस परिवार के बीच पिछले कुछ सालों से जो दूरियां आई हैं उनसे हर कोई वाकिफ है. परिवार के बीच का कलह कलेश जैसे ही सड़क पर आया तो खूब खबरें बनीं. वहीं हाल ही में गोविंदा (Govinda) जब मनीष पॉल के टॉक शो में पहुंचे तो उन्होंने मामा संग अपने झगड़े पर भी खुलकर बात की थी और वो भावुक भी हो गए थे. अब इस इंटरव्यू पर गोविंदा ने भी कुछ कहा है.

कृष्णा अभिषेक के इंटरव्यू पर गोविंदा ने कहा कि ‘जो प्यार ऑन कैमरा वो  दिखा रहे हैं कम से कम वो प्यार ऑफ कैमरा भी तो दिखे. इसके अलावा गोविंदा ने ये भी माना कि वो कृष्णा की मां यानि अपनी बहन के सबसे ज्यादा करीब थे और घर में सबसे ज्यादा प्यार भी कृष्णा को ही मिला है. ऐसे में कब से ये परायापन आ गया. माफी की जरूरत पड़ गई वो भी चैनल के माध्यम से.’

Related Articles

Back to top button