Latest News
उत्तर प्रदेशलखनऊ

प्रदूषित शहरों में लखनऊ भी हुआ शामिल, दिवाली से पहले ही हालत ख़राब ।

लखनऊ, वैसे प्रदूषण के कारण पूरे देश में ही हाहाकार है ,परंतु कुछ एैसी भी जगहें है जिन्होंने प्रदूषण मे भी टॉप किया है , दीवाली से पहले देश के कई शहरों की हवा प्रदूषित हो गई हैं। इन शहरों में लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा हैं। सांस से सम्बंधित बीमारी झेल रहे लोगों को इन शहरों में रहना खतरे से खाली नहीं हैं।
क्यों की इन शहरों की वायु गुणवत्ता बेहद ख़राब हैं।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद, लखनऊ और गुरुग्राम देश के तीन सबसे प्रदूषित शहरों में से एक हैं। गाजियाबाद का लोनी इलाका देश का सबसे अधिक प्रदूषित है, क्यों की यहां एक्यूआई का औसत स्तर 381 दर्ज किया गया है, जो बेहद की ख़राब हैं।

वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का स्थान हैं। लखनऊ में एक्यूआई का औसत स्तर 333 दर्ज किया गया हैं। जबकि तीसरे नंबर पर हरियाणा के गुरुग्राम शहर का नाम आता हैं। इस शहर का औसत एक्यूआई 329 दर्ज किया गया हैं।

ये हैं देश के टॉप 5 प्रदूषित शहर।

गाजियाबाद : एक्यूआई का औसत स्तर 381

लखनऊ : एक्यूआई का औसत स्तर 333

गुरुग्राम : एक्यूआई का औसत स्तर 329

आगरा : एक्यूआई का औसत स्तर 324

नोएडा : एक्यूआई का औसत स्तर 322

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button