Breaking
Breaking Newsउत्तर प्रदेश

मौलाना इकबाल ने बताया बीजेपी की गलत नीतियों के कारण होगा यूपी से सफाया।

महोबा। मौलाना इकबाल कादरी बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए,मौलाना सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, रविवार को महोबा पहुंच कर जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कार्यकर्ता सम्मेलन में उनका जोरदार स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
कहाकि जिस तरह बंगाल में बीजेपी का सफाया हो गया इसी तरह यूपी में भी होगा।
सपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इकबाल कादरी ने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम पर है। बीजेपी ने जो वादे आम लोगों से किए वह आज तक पूरे नहीं हुए। अब 2022 में बीजेपी का सफाया कर अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने अल्पसंख्यकों से एकजुट होने का आह्वान किया। इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महासचिव यामीन खान का व्यापारियों ने स्वागत किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक सभा के पूर्व अध्यक्ष जमील सिद्दीकी, जफर उल्ला खां, मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड के जिलाध्यक्ष शेख अफजल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button