नई दिल्ली : कलम में जोर जितना है सच्चाई की बदौलत है,और सच की आवाज को हमेशा से दबाने या बंद करने की कोशिश की जाती रही हैं घुटन और बंदिशों को तोड़ती सच की एसी ही एक आवाज किसी पहचान की मोहताज नहीं है और वो है प्राइम टाइम के रविश जी की आवाज़। प्राइम टाइम के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है ।
कई वर्षों से NDTV के लिए काम कर रहे रविश कुमार ने आखिर उस न्यूज़ चैनल को अलविदा कह दिया है। हालांकि, रविश कुमार का आगे का प्लान क्या है, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें रविश कुमार NDTV पर अपने प्रोग्राम प्राइम टाइम को लेकर काफी चर्चित हैं। वहीँ मीडिया में यह खबर भी चल रही है कि, अडानी ग्रुप, NDTV न्यूज़ चैनल को खरीदने जा रहा है।
माना जा रहा है कि, इसी वजह से रविश कुमार ने NDTV से अपना रास्ता अलग कर लिया है।
दरअसल, NDTV, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी जैसे उद्योगपतियों पर हमेशा से हमलावर रहा है। वरिष्ठ पत्रकार जे गोपीकृष्णन ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘अडानी समूह एक पुराना टीवी चैनल खरीदने जा रहा है, जो हमेशा उन पर हमला करता था, इस डील पर हस्ताक्षर लंदन में होंगे, कुछ लोग कहते हैं कि ये डील 1600 करोड़ रुपये की है। लेकिन वर्तमान में जो व्यक्ति शीर्ष पर है उसे केवल 100 करोड़ रुपये मिलेंगे और प्रमुख शेयरधारक 750 करोड़ रुपये लेंगे।’
आपको बता दें कि अडानी ग्रुप द्वारा NDTV को खरीदे जाने की अटकलें उस वक़्त लगनी शुरू हुईं, जब ‘द क्विंट’ में बतौर एडिटोरियल डायरेक्टर रह चुके संजय पुगालिया ‘अडानी इंटरप्राइजेज’ की मीडिया इनिशिएटिव्स में CEO के साथ-साथ मुख्य संपादक के पद के लिए चुने गए।