Breaking
Breaking Newsउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश सेवायोजन विभाग की नई पहल निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण के बाद जॉब

लखनऊ, सेवायोजन विभाग की नई पहल अब स्नातक युवक एवं युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन एवं प्रशिक्षण मुख्यालय के माडल करियर सेंटर की पहल पर हर जिलों में निश्शुल्क कंप्यूटर समेत अन्य तकनीकी ट्रेडों में निश्शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा नौकरी के सुअवसर भी हैं।कोरोना संक्रमण के चलते प्रशिक्षण आनलाइन होगा। प्रशिक्षण देने वाली मल्टीनेशनल कंपनियां आनलाइन तकनीकी प्रशिक्षण के साथ ही आफलाइन नौकरी भी आफर करेंगी।
25-25 अभ्यर्थियों का होगा बैचः माडल करियर सेंटर के प्रशिक्षण प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए एक बैच में मात्र 25 युवा ही रखे जाएंगे।प्रशिक्षण पूरा होने के बाद परीक्षा होगी और परीक्षा के उपरांत नौकरी दी जाएगी। तीन महीने से लेकर छह महीने तक का प्रशिक्षण होगा। सेंटर प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि लखनऊ समेत सूबे के सभी जिलों में इसकी शुरुआत की जा रही है। 18 से 25 वर्ष आयु के स्नातक युवा प्रशिक्षण में हिस्सा ले सकते हैं। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर जानकारी मिल जाएगी। अधिक जानकारी के लिए चारबाग के बासमंडी चौराहा के पास स्थित रोजगार भवन के पहले तल पर स्थित माडल करियर सेंटर कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
निजी संस्थाओं पर शिकंजाः नई व्यवस्था के तहत निजी संस्थाओं पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू हो चुकी है। नौकरी देने वाली कंपनी को रखने के साथ ही निकालने की सूचना भी सेवायोजन कार्यालय को देनी होगी। काम के अनुसार वेतनमान की सूचना भी आनलाइन करनी होगी। ऐसे में बेरोजगारों का भविष्य सुरक्षित होगा। बेरोजगार ‘सेवायोजन एप से सीधे पंजीयन के साथ ही नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट (सेवायोजन.यूपी.एनआइसी.इन) से भी आनलाइन पंजीयन भी कराया जा सकता है। प्रदेश में 68 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं। 20 लाख बेरोजगार हैं ऐसे बेरोगार हैं जिनकी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच है।

Related Articles

Back to top button