Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
उत्तर प्रदेश

जिले में डेंगू का प्रकोप जारी, भाजपा नेता प्रभात मोहन श्रीवास्तव की डेंगू से हुई मौत |

उत्तर प्रदेश , गोरखपुर जिले में डेंगू का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है,डेंगू में संक्रमित होने वालों की संख्या में दिन बा दिन इज़ाफ़ा ही हो रहा है ,मरने वालो दो भाजपा नेता भी शामिल , जबकि एलाइजा जांच कराने पहले से कम लोग पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को डेंगू के 19 नए संक्रमित चिह्नित किए गए। नैनी निवासी एक भाजपा नेता समेत दो लोगों की डेंगू संक्रमण से मौत भी हुई। स्वास्थ्य विभाग ने दो लोगों की डेंगू से मौत पुष्ट नहीं की है। अफसरों का कहना है कि बिना एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आए मौत का कारण डेंगू नहीं माना जा सकता है। वहीं जिले में अब तक डेंगू पीड़ितों की आंकड़ा 891 तक पहुंच गया है।

भाजपा नेता प्रभात मोहन श्रीवास्तव डेंगू संक्रमण के बाद करीब एक हफ्ते से यशलोक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। वह वर्तमान में सोमेश्वर नाथ महादेव मंडल के कोषाध्यक्ष के रूप में पार्टी की सेवा कर रहे थे। वहीं नारीबारी निवासी एक अन्य बुखार पीड़ित की मौत हो गई। दोनों मरीजों के परिवारीजनों के मुताबिक उनकी मौत डेंगू संक्रमण से हुई है।

उधर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में इस सीजन में डेंगू से सिर्फ दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। वहीं एक एसआई और एक अन्य की मौत एलाइजा जांच न होने की वजह से पुष्ट नहीं है, न ही पोर्टल पर इसका विवरण दर्ज किया गया है। डीएमओ डॉ. सिंह ने बताया कि जिन लोगों की डेंगू से मौत पुष्ट नहीं है। विवरण और जांच रिपोर्ट का परीक्षण कराया जाएगा।

इन इलाकों में चिह्नित हुए डेंगू संक्रमित
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद कुमार सिंह के मुताबिक कुल 891 संक्रमितों में 643 शहरी तथा 248 ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में करीब 40 मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। डीएमओ डॉ. सिंह के मुताबिक जिले में शुक्रवार को चिह्नित डेंगू के नए संक्रमितों में धूमनगंज, कटरा, राजापुर, तेलियरगंज, शंकरघाट, मम्फोर्डगंज, छोटा बघाड़ा, करेली, बैरहना, मुंडेरा, भुलई का पूरा, झूंसी, काटजू रोड, सलोरी, सुलेम सराय, नैनी, मऊआइमा, उरुवा के लोग शामिल हैं।

भाजपाइयों ने जताया शोक
भाजपा नेता प्रभात मोहन श्रीवास्तव की डेंगू से हुई मौत पर भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं विवेक अग्रवाल, राजू पाठक, गिरजेश मिश्रा, सुधाकर पांडेय, पार्षद किरन जायसवाल, कुंज बिहारी मिश्रा वरुण केसरवानी, रमेश पासी, राघवेंद्र सिंह, सचिन जायसवाल, सुभाष वैश्य समेत अन्य भाजपाइयों ने भी शोक प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

 

Related Articles

Back to top button