Breaking NewsMain slideएजुकेशन
हाईकोर्ट की ग्रुप सी व डी भर्ती परीक्षा में फिर धरा गया एक पेपर साल्वर
अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
सुल्तानपुर। केन्द्रीय विद्यालय में दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे सॉल्वर को परीक्षा की जांच टीम ने दबोचते हुए रविवार को कोतवाली पुलिस के दरोगा सन्तोष पाल सिंह के हवाले कर दिया है। सॉल्वर आजमगढ़ जिले के जहागंज के नेवपुर का अवधबिहारी पांडेय के रूप में पहचान हुई है। ये अभ्यर्थी रमेश कुमार निवासी प्रतापगढ़ की परीक्षा दे रहा था। नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह बोले, मुकदमा दर्ज कर की जा रही विधिक कार्रवाई।