Breaking
अमेरिका की धमकियों के बावजूद रूस से तेल व्यापार जारी रखेगा भारतओवल टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबरट्रंप ने लगाया भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, कहा टैरिफ अमेरिका को फिर से महान और समृद्ध बना रहाIAS संजय प्रसाद सीएम योगी के क्यों हैं इतने विश्वासपात्र ,जाने कौन सी बड़ी जिम्मेदारी मिली?एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 4थे टेस्ट में अंशुल कंबोज का डेब्यू, बने भारत के 318वे टेस्ट प्लेयरमानसून सत्र के तीसरे दिन भी जारी रहा हंगामा, लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन बिल पेशउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लिया अचानक इस्तीफाAxiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजन
राज्य

शिवपाल यादव- मेरे फैसले का उचित समय आने वाला है

इटावा। हमेशा बीजेपी पर हमलावर रहने वाले शिवपाल आज कुछ बदले-बदले से नजर आए. आज विधान परिषद चुनाव का वोट डालने के बाद शिवपाल ने मीडिया से बात की. प्रसपा अध्यक्ष ने जल्दी ही अच्छा समय आने की बात कही. यूपी में आज स्थानीय निकाय की 27 विधान परिषद सीटों पर वोटिंग जारी है. वैसे कुल 36 सीटों पर वोटिंग होनी थी, हालांकि 9 सीटें BJP पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. ऐसे में अब 27 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इसी क्रम में इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अपने बेटे आदित्य यादव के साथ वोट डाला.

मीडिया के इस सवाल पर कि कौन जीत रहा है पर इटावा में प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि मतदान गुप्त है और बहुत जल्दी ही उचित समय आने वाला है. रिजल्ट आएगा तब देख लेना. शिवपाल ने विधान परिषद का वोट डालने के बाद कहा कि मैंने वोट किया है, जीत तय है. प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि एमएलसी का चुनाव गुप्त तरीके से होता है इसलिए उन्होंने भी गुप्त मतदान किया है. जिसको वोट दिया है वह जीतेगा.  बता दें कि शिवपाल ने कहीं भी समाजवादी का नाम नहीं लिया. इस बार कौन चुनाव में बाजी मारेगा पर प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि रिजल्ट बताएगा कि क्या होगा.

सपा के निष्पक्ष मतदान के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे तो कहीं भी नहीं दिख रहा है कि मतदान में भेदभाव हो रहा है. वोटिंग सही हो रही है.बता दें कि उनके और अखिलेश यादव के बीच में मनमुटाव की  खबरें सामने आने लगी हैं. उनके और बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात ने भी उनके भाजपाई होने की चर्चाएं तेज हैं. इससे पहले उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी को ट्वीटर पर फॉलो किया था, तभी से उनके बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं. गौरतलब है कि इससे पहले रामगोपाल यादव ने आज वोट डालने के बाद कहा कि अगर इसमें निष्पक्ष वोटिंग होगी तो समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.

राज्य की 100 सदस्यीय विधानपरिषद में इस समय बीजेपी के 35 सदस्य हैं, जबकि सपा  के 17, बसपा के 4 और कांग्रेस, अपना दल निषाद पार्टी और निर्दल समूह का एक-एक सदस्य है. शिक्षक दल के दो सदस्य हैं, जबकि एक निर्दलीय सदस्य है. कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने विधान परिषद चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. बीजेपी ने चुनाव से पहले ही 9 सीटें यानी बदायूं, हरदोई, खीरी, मिर्जापुर, बुलंदशहर, मथुरा-एटा- मैनपुरी, सोनभद्र पर कब्जा करने में कामयाब रही है.

Related Articles

Back to top button