Breaking NewsMain slideअंतर्राष्ट्रीय
कहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
नई दिल्ली। ईरान-इजरायल की जंग अब पूरे पश्चिम एशिया में फैलती नजर आ रही है. अपने 3 परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद से आग-बबूला ईरान ने करीब 36 घंटे बाद आज आखिरकार बड़ा पलटवार कर ही दिया है. ईरान ने कतर, इराक, बहरीन और कुवैत में बने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. इन हमलों में अमेरिका को कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि अब अमेरिका भी इसका जवाब देगा. जिससे यह सैन्य संघर्ष पूर्ण युद्ध में बदलने का खतरा बढ़ गया है.