Breaking
अर्ली बिज़नेसउत्तर प्रदेश

पेट्रोल डीजल के बाद बड़ी राहत, कम हुए अरहर दाल के बाद।

उत्तर प्रदेश : लग रहा है प्रशासन को जनता के दर्द का अहसास हो गया है, महंगाई कम करने की जुगत मे है अब सरकार, आम लोगों के लिए राहत की खबर है। कुछ महीने पहले तक अरहर दाल का थोक रेट 95 रुपये किलो तक पहुंच गया था। हालांकि बाद में रेट गिरते हुए 85-86 रुपये किलो तक हो गया था।

अब अरहर दाल का थोक रेट गिरकर 75 से 72 रुपये किलो हो गयी है। यानी दाम में करीब 12-13 रुपये तक की कमी हुई है। दाम में कमी की वजह एमपी और महाराष्ट्र से दाल की आवक प्रयागराज के थोक बाजार मुट्ठीगंज मंडी में अधिक होना बताया जा रहा है। थोक रेट कम होने से फुटकर दाम में भी गिरावट होगी।
फुटकर में अरहर दाल 90 से 95 रुपये किलो बिक रही है। बहरहाल खाद्य तेलों की कीमतों में गिरावट नहीं हुई, जबकि कारोबारियों ने इस सप्ताह दाम में कमी की उम्मीद जताई थी। बता दें कि अक्टूबर महीने के तीसरे सप्ताह में सरसों तेल के दाम में वृद्धि हुई थी। इससे सरसों तेल का थोक रेट 2850 रुपये 15 किलो टिन से बढ़कर 2865-2870 रुपये टिन हो गया था।
रिफाइंड का रेट 2150 रुपये 15 लीटर टिन और पामोलीन का दाम 2000 रुपये 15 किलो टिन था। तभी से खाद्य तेलों की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। उसके पहले रिफाइंड के दाम में 110 रुपये और पामोलीन के रेट में 50 रुपये 15 किलो टिन की गिरावट हुई थी, वरना रिफाइंड का रेट 2260 रुपये टिन और पामोलीन का दाम 2050 रुपये टिन था
फुटकर में सरसों तेल का रेट 180 रुपये किलो, रिफाइंड का दाम 158 रुपये लीटर और पामोलीन का रेट 130 रुपये किलो था। हालांकि, वनस्पति की कीमत में 100 रुपये 15 किलो टिन की बढ़ोतरी होने से रेट बढ़कर 1900 रुपये 15 किलो का टिन हो गया था।
इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केशरवानी का कहना है कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में दाल की फसल तैयार हो जाने से आवक बढ़ गई है, जिससे रेट में काफी गिरावट हो गई है।

Related Articles

Back to top button