Breaking
एजुकेशनऑटो वर्ल्ड

एस.आर.एम.यू. में हुआ टाटा मोटर्स प्रगति कार्यक्रम

डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय बैच का शुभारंभ

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
लखनऊ। श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (एस.आर.एम.यू.) में आज टाटा मोटर्स के अंतर्गत प्रगति कार्यक्रम के डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तीसरे बैच का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर टाटा मोटर्स के 25 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया जो आने वाले दो वर्षों तक एस.आर.एम.यू. परिसर में संचालित होगा।
कार्यक्रम में टाटा मोटर्स की ओर से जसनीत राखरा, एचआर हेड, एवं आनंद एम. पाटिल, डीजीएम (स्किल डेवलपमेंट) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। विश्वविद्यालय की ओर से प्रो. (डॉ.) बी.एम. दीक्षित, निदेशक छात्र कल्याण एवं कार्यवाहक कुलपति, तथा एस.के. सिंह, निदेशक, एसआरएमयू पॉलिटेक्निक, उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में जसनीत राखरा ने सभी प्रतिभागियों से यह अपेक्षा व्यक्त की कि वे पूरे मनोयोग और परिश्रम से अध्ययन करेंगे। उन्होंने कहा कि “कंपनी ने आप सभी को एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है, इसका पूरा लाभ उठाएँ, निष्ठा से अध्ययन करें और अपनी कौशल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँ।”
प्रो. (डॉ.) बी.एम. दीक्षित ने टाटा मोटर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “विश्वविद्यालय पर आपने जो विश्वास जताया है, हम उसे सदैव बनाए रखेंगे और अपने कठोर परिश्रम से यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी प्रशिक्षार्थी सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचें।”
इंजीनियर पंकज अग्रवाल, चांसलर, एसआरएमयू ने कहा कि “यह सहयोग उद्योग और शिक्षा के बीच की दूरी को कम करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो आने वाले कल के लिए सक्षम और उद्योगोन्मुख मानव संसाधन तैयार करेगा। वहीं इंजीनियर पूजा अग्रवाल, प्रो-चांसलर, एसआरएमयू ने कहा कि “हमें गर्व है कि हम ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा हैं जो युवाओं को शिक्षा, कौशल और अवसरों के माध्यम से सशक्त बनाता है।”

Related Articles

Back to top button