प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की पीसी में हुआ हंगामा

अर्ली न्यूज नेटवर्क।
कुशीनगर। कुशीनगर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान कृषि विपणन कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश व कुशीनगर जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह दिनेश प्रताप सिंह के पडरौना में आयोजित पीसी में हंगामा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक, आयुष्मान योजना में सीएमओ कुशीनगर पर लगे आरोप पर तमकुही विधायक असीम राय द्वारा बचाव करने को लेकर हंगामा हुआ।पत्रकारों और विधायक असीम राय के बीच जमकर नोक झोंक हुई। प्रभारी मंत्री ने दिनेश प्रताप सिंह ने हाथ जोड़कर पत्रकारों को मनाया।सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर पुष्कर यादव (आयुष्मान योजना से संबंधित प्रकरण) मामले में विधायक डॉक्टर असीम राय पक्षपात कर रहे थे। इसपर पत्रकार भड़क गए।डा.पुष्कर यादव के यहां पत्थर डालकर ऑपरेशन करने के मामले में पूछे गए सवाल में वीडियो से छेड़छाड़ की बात करने पर बात बिगड़ गया। लेकिन कुछ देर समझाने के बाद मामला शांत हो गया।