Breaking
हर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगीChampions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की, 6 विकेट से बांग्लादेश को हराया
स्पोर्ट्स

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन,पहुँचने वाले हैं विराट के बराबर।

टी20 विश्‍व कप 2021 : आज भारत का आखिरी मैच खेला , जो नामीबिया और भारत के बीच होगा . भारतीय टीम सेमिफाइनल में शामिल होने से चूक गई है, इस हिसाब से ये भारत का आखिरी मुकाबला है. इसके बाद भारतीय टीम देश वापस लौट आएगी. भारतीय टीम को इस विश्‍व कप के सेमीफाइनल में जाने का मौका नहीं मिला है.

टीम इंडिया के लिए आज रोहित शर्मा ने नया कीर्तिमान रच दिया है. नामीबिया के खिलाफ शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने टी20 में अपने तीन हजार रन पूरे कर लिए हैं. वे भारत के केवल दूसरे दुनिया के तीसरे ऐसे बल्‍लेबाज हैं, जो यहां तक पहुंचे हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज हैं. उन्‍होंने अब तक खेले गए 95 मैचों में 3200 से भी ज्‍यादा रन बनाए हैं वे नंबर वन पर काबिज हैं. दूसरे नंबर पर न्‍यूजीलैंड के सलामी बल्‍लेबाज मार्टिन गुप्‍टिल हैं. उन्‍होंने 107 मैचों में 3115 रन बनाए हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिन्‍होंने तीन हजार रन पूरे कर लिए हैं. भारतीय टीम अब इस विश्‍व कप से बाहर हो गई है. भारतीय टीम को अब इसी महीने की 17 तारीख से न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है. इन तीन बल्‍लेबाजों के अलावा कोई ऐसा नहीं है, जिसने टी20 में तीन हजार से ज्‍यादा रन बनाए हैं. रोहित शर्मा टी20 में चार शतक लगाने वाले अकेले बल्‍लेबाज हैं, अब तक टी20 में चार शतक कोई नहीं लगा पाया है. वहीं विराट कोहली को अभी भी टी20 में पहले शतक का इंतजार है.

Related Articles

Back to top button