Latest News
सी.एम.एस. में 22 नवम्बर से 54 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश व कानूनविद् पधारेंगे लखनऊरामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय ने किया एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजनभूस्खलन की वजह से 80 लोगों की मौत, केरल में दो दिनों का शोक, राहुल-प्रियंका जाएंगे वायनाडबंथरा ब्राह्मण हत्या काण्ड: दिवंगत रितिक पाण्डेय के परिवार से मिलेगा ब्राह्मण प्रतिनिधि मंडलकारगिल युद्ध में भारत की विजय को आज 25 साल पूरे Early News Hindi Daily E-Paper 7 July 2024UK आम चुनाव में ऋषि सुनक की करारी हार, लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर नए प्रधानमंत्री7 जुलाई को गुजरात दौरे पर राहुल, गिरफ्तार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घर वालो से मिलेंगेEarly News Hindi Daily E-Paper 6 July 2024Early News Hindi Daily E-Paper 5 July 2024
मनोरंजन

रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म का ट्रेलर, परदे पर फिर जिंदा होंगे कारगिल हीरो

दिल्ली। बहुचर्चित फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. देशभक्ति से ओतप्रोत इस ट्रेलर को देख लोगों को रोंगटे खड़े होने वाले हैं. यह फिल्म कारगिल युद्ध (Kargil War) के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा (Vikram Batra) के जीवन पर बनी है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershah) में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल निभा रहे हैं.  फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया है. कारगिल युद्ध में विक्रम बत्रा के अदम्य साहस के लिए भारत सरकार ने उन्हें परमवीर चक्र से नवाजा था. कहा जाता है कि युद्ध के दौरान उनका कोड नेम ‘शेरशाह’ था.

ट्रेलर काफी शानदार है, ट्रेलर में विक्रम (Vikram Batra) की निजी जिंदगी से लेकर युद्ध के दौरान तक के विक्रम बत्रा के हर एक पल को दिखाया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे शहीद विक्रम ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी थी. इसके साथ ही ट्रेलर में उनकी निजी जिंदगी को भी पेश किया गया है. ट्रेलर आपकी आंखों में आंसू लाने वाला है.

यह ट्रेलर विक्रम बत्रा (Vikram Batra) की जाबांजी को बयां करता है. फिल्म में सिद्धार्थ ने विक्रम बत्रा का रोल निभाया है. उन्होंने अपने अभिनय से कैरेक्टर में जान डाल दी है. बता दें कि विक्रम ने कारगिल युद्ध में महत्वपूर्ण चोटी 4875 पर कब्जा करने के लिए अपनी जान दे दी थी. यह फिल्म 12 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज होगी.

Show More
[sf id=2 layout=8]

Related Articles

Back to top button