Breaking
मनोरंजन

नाना बनने की खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं करण जौहर….

मुम्बई। बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ का ऐलान किया है. सोशल मीडिया के जरिए आलिया भट्ट ने हॉस्पिटल से सोनोग्राफी की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है. इस दौरान रणबीर कपूर और आलिया भट्ट डिस्प्ले में अपने होने वाले बच्चे को निहारते दिखाई दे रहे हैं. आलिया भट्ट के पोस्ट के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का सिलसिला शुरू हो चुका है.

तमाम फैंस से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स और सेलेब्स आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर रणबीर आलिया को बधाईयां दे रहे हैं. ऐसे में फिल्म मेकर करण जौहर नाना बनने की खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. दरअसल, करण जौहार आलिया भट्ट को मुंह बोली बेटी मानते हैं और रणबीर कपूर को अपना दामाद. ऐसे में आलिया के अनाउंस करते ही करण जौहर ने कमेंट सेक्शन में उन्हें बधाई देते हुए लिखा, ‘मेरा दिल जोरों से धड़क रहा है.’

इसके साथ ही करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर रणबीर आलिया की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘इनके लिए ढेर सारा प्यार! मेरी बच्ची अब मां बनने वाली है! मैं अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं… बेहद एक्साइटेड हूं. दोनों को ढेर सारा प्यार.’

आलिया भट्ट ने प्यारी सी तस्वीर के साथ ऐलान किया है जल्द ही उनका बेबी आने वाला है. इस तस्वीर में आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ हॉस्पिटल में दिखाई दे रही हैं. और दोनों डिस्पले में अपने आने वाली बच्चे की झलक देख रहे हैं. इस दौरान आलिया के चेहरे पर बेहद प्यारी सी स्माइल देखने को मिल रही है. इसके साथ ही आलिया ने दूसरी तस्वीर में शेर-शेरनी और उसके बच्चे की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमारा बच्चा जल्द आ रहा है.”

Related Articles

Back to top button