Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया में महंगाई की मार, किम जोंग उन ने लोगों को सुनाया कम खाने का फरमान

प्योंगयांग। वैसे तो उत्तर कोरिया में पिछले कई सालों से खाने के कमी (North Korea Food Crisis) एक आम सी बात हो गई है, लेकिन इस वक्त नॉर्थ कोरिया के हालात बेहद खराब हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के पास सिर्फ 2 महीने का खाना बचा है. हालात ये हो गए हैं कि खुद किम जोंग उन (Kim Jong Un) को मानना पड़ा है कि नॉर्थ कोरिया के लोग दाने-दाने को तरस रहे हैं.

उत्तर कोरिया में खाद्य संकट (North Korea Food Crisis) की गंभीरता को देखते हुए तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने लोगों को कम खाने का फरमान सुनाया है. किम जोंग ने देशवासियों से कहा है कि साल 2025 तक कम खाना खाएं ताकि देश खाद्य संकट से उभर सके.

उत्तर कोरिया (North Korea) में चीनी, सोयाबिन ऑयल और आटे के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. उत्तर कोरिया में एक किलो मक्का की कीमत 3137 वॉन तक पहुंच गई थी. ये दो सौ रुपये प्रति किलो के बराबर है. नॉर्थ कोरिया में जून 2021 में कीमतों में बढ़ोत्तरी शुरू हुई थी, जो अब आसमान पर पहुंच चुकी है.

नॉर्थ कोरिया में सामान के महंगे हुए दाम:

कॉफी- 7300 रुपये प्रति किलो
चायपत्ती- 5100 रुपये प्रति किलो
शैंपू की बोतल- 14000 रुपये
मक्का- 204 रुपये प्रति किलो
केला- 3300 रुपये प्रति किलो

देश में खाने की कमी की सबसे अहम वजह कोविड-19 प्रतिबंधों (Covid-19 Restrictions) को बताया जा रहा है. सीमाएं बंद होने की वजह से उत्तर कोरिया खाद्य मदद भी हासिल नहीं कर पा रहा है. नॉर्थ कोरिया को सबसे ज्यादा मदद चीन से मिलती है. महामारी की शुरुआत के बाद से चीन से नॉर्थ कोरिया के लिए खाद्य सामग्री का निर्यात 80 फीसदी कम हुआ है. यूएन (UN) की खाद्य और कृषि संस्था की मुताबिक नॉर्थ कोरिया में दो से तीन महीनों की जरूरत की खाद्य सामग्री का संकट है. रिपोर्ट में कहा गया है की अगर इस अंतर को नहीं भरा जाता है तो अक्टूबर 2021 के खत्म होते तक नॉर्थ कोरिया में परिवारों को भुखमरी का सामना करना पड़ सकता है.

नॉर्थ कोरिया नें फर्टिलाइजर का गंभीर संकट भी है. कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए उत्तर कोरिया प्रशासन ने जनवरी 2020 में अपनी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया था. इसके बाद से ही इस देश में भोजन, ईंधन और रोजमर्रा की अन्य जरूरतों की कमी हो चुकी है. किम जोंग उन इसके अलावा, अपने रवैये के चलते अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध भी झेल रहे हैं और पिछले एक दशक में उत्तर कोरिया के हालात कभी इतने खराब नहीं हुए थे.

सरकार से जो सामान मिलता है वो घरेलू जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता है. इसका मतलब ये है कि देश में आबादी का एक बड़ा हिस्सा अपनी खाद्य जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार पर निर्भर है. कोविड पाबंदियों के बाद खाने की कमी की एक बड़ी वजह नॉर्थ कोरिया में खराब मौसम और बर्बाद हुई फसलें भी हैं. उत्तर कोरिया में 1981 के बाद से अप्रैल से सितंबर 2020 के बीच देश में सबसे ज्यादा बारिश हुई. रिपोर्ट के मुताबिक इस चक्रवात ने 40 हजार हेक्टेयर फसल और करीब 16,680 घर बर्बाद कर दिए थे.

Related Articles

Back to top button