Breaking
Breaking NewsMain slideएजुकेशन

११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजन

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।

लखनऊ। स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज, लखनऊ ने 21 जून, 2025 को ११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक सामूहिक योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । यह कार्यक्रम “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य” थीम पर आधारित था और वैदिक विज्ञान केंद्र के अंतर्गत प्रो. (डॉ.) भरत राज सिंह, महानिदेशक (तकनीकी) के निर्देशन में आयोजित किया गया।
योग प्रशिक्षण शिविर में, आसन और प्राणायाम: शिविर में विभिन्न योगासन जैसे कि सूर्य नमस्कार, पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, उष्ट्रासन और शवासन का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा, कपालभाति, अनुलोम-विलोम और भस्त्रिका जैसे प्राणायामों का भी प्रदर्शन किया गया तथा इन आसनों और प्राणायामों से होने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में विस्तार से बताया ।

संस्थान के सचिव व मुख्यकार्यकारी अधिकारी श्री शरद सिंह ने कहा कि एस.एम.एस. लखनऊ की प्रबंधन समिति हमेशा विज्ञान और योग को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रही है और इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन पर निरंतर बल दिया जाटा रहा है ।

कार्यक्रम में उपस्थिति संस्थान के 30 से अधिक शिक्षकों और 50 से अधिक अन्य कार्मिकों और छात्रों ने इस योग शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें संस्थान के डीन-एकेडमिक डॉ. हेमंत कुमार सिंह, कुल सचिव शेष नारायण शुक्ल, विभागाध्यक्ष डॉ. अमरजीत सिंह, डॉ. आशा कुलश्रेष्ठ, डॉ. कमलेश सिंह, डॉ. अरुणेश श्रीवास्तव, सुनीत मिश्रा, सुजाता सिन्हा, डा. राजीव मिश्रा, डा. कैलाशपति व वरिष्ठ अधिकारियों / कर्मचारियो एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस आयोजन के माध्यम से एस.एम.एस. लखनऊ ने एक बार फिर से योग और स्वास्थ्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया और सभी प्रतिभागियों को योग के महत्व और लाभों के प्रति जागरूक किया।

Related Articles

Back to top button