पेट्रोल और डीज़ल के दामों आज भी नरमी नही, जानिए क्या है रेट ।
नई दिल्ली : देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने शुक्रवार, 19 नवंबर के लिए पेट्रोल-डीजल के नए दामों मे कोई बदलाव नही किये हैं बता दें कि देशभर में आज भी पेट्रोल-डीजल के भाव में स्थिरता बनी हुई है, यानि ईंधन की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई हैं।
वहीं दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती देखी जा रही है. कच्चे तेल के ताजा दाम 80 डॉलर प्रति बैरल पर है. जानकारों का कहना है कि कच्चे तेल की मांग स्थिर है लेकिन सप्लाई में वृद्धि देखने को मिल रही है. लिहाजा, तेल की कीमतों पर काफी दबाव है.
आपको बता दें कि कच्चे तेल का इस्तेमाल सिर्फ ईंधन बनाने में ही नहीं बल्कि ऐसी कई चीजों के निर्माण में होता है जो आम आदमी से सीधा कनेक्ट करती हैं. इसलिए कच्चे तेल के दाम सीधे-सीधे आम आदमी के बजट पर असर डालती हैं. कच्चे तेल के भाव लगातार गिर रहे हैं, इसके बावजूद भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह की अतिरिक्त गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. जीएसटी प्रणाली पर चलने वाले हमारे देश में पेट्रोल और डीजल को इससे बाहर रखा गया है, इसलिए केंद्र सरकार ईंधन पर उत्पाद शुल्क और राज्य सरकार वैट वसूलती है.
देश की राजधानी दिल्ली में आज (शुक्रवार, 19 नवंबर) एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये है जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम 101.40 रुपये और कोलकाता में 104.67 रुपये प्रति लीटर हैं.
डीजल की बात करें तो राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 86.67 रुपये है. मुंबई में एक लीटर डीजल खरीदने के लिए 94.14 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि चेन्नई में एक लीटर डीजल की कीमत 91.43 रुपये और कोलकाता में 89.79 रुपये है.