अपना शहर
पुनवार माईनर कटने से किसानो की खेतो मे भरा पानी, गेहूँ सरसो की फैसले हुईं बरबाद
पश्चिम शरीरा। सदर तहसील क्षेत्र में मंगलवार की रात पुनवार माईनर ओवरफ्लो हो गईं और पटरी कट जाने से सैकड़ों बीघे गेहू सरसो के खेत भर गए। इससे किसानों की मेहनत से लगी फसलें भी डूबकर नष्ट हो गईं। किसी तरह ग्रामीणों नहर को बांधा और खेतों से पानी निकालने के लिए प्रयास किये । काफी मशक्कत के बाद नहर से पानी का बहाव समाप्त तो हो गया, मगर किसानों का काफी नुकसान हो गया, जिसकी भरपायी नहीं की जा सकती।
जानकारी के मुताबिक किशुनपुर पंप कैनाल से निकली पुनवार
माइनर नहरी मंगलवार की रात टूट गई और सैकड़ों बीघे में लगी गेहू सरसो की फसले जलमग्न हो गई| नहर के ओवर फ्लो होने के कारण माइनर पुनवार गांव के पास से पानी आसपास के सैकड़ों बीघे खेत में भर गया। जानकारी होने पर माइनर को बंधवाने का किसानो ने प्रयास शुरू कर माईनर को बांध दिये| करीब एक घंटे ग्रामीणों के प्रयास के बाद माइनर को बांधा जा सका। नहर टूटने की सूचना पर सिचाई विभाग के जेई एवं अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई लेकिन मौके पर कोई अधिकारी कर्मचारी नही पहुंचे| नहर बंधने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। पुनवार गांव के प्यारेलाल ,छत्रपाल,चौबे सहित दर्जनों किसानो की गेहूँ सरसो आलू के खेतो मे नहर का पानी भर जाने किसानो की फसले नुकसान होने के कगार मे पहुंच गई है।