Breaking NewsMain slideराष्ट्रीय
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
लखनऊ। भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने 25 जून 2025 को 12.01 बजे स्पेस मिशन पर रवाना होते ही इतिहास रच दिया. शुभांशु ने नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से एक्सिओम-4 मिशन के जरिये अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी. शुभांशु चार सदस्यीय दल का हिस्सा हैं, जो फॉल्कन-9 रॉकेट के जरिये ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में बैठकर ISS के लिए रवाना हुए हैं. इससे पहले एक्सिओम-4 मिशन कई बार टाला जा चुका था. भारत के अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा इससे पहले 3 अप्रैल 1984 को स्पेस मिशन पर सोवियत संघ की मदद से गए थे. लखनऊ के रहने वाले शुभांशु शुक्ला एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन पद पर हैं. 1 साल की कड़ी ट्रेनिंग के बाद उन्हें स्पेस मिशन के लिए चुना गया था.