जनसमस्याओं के निराकरण के लिए उ० प्र०आवास एवं विकास परिषद ने लगाया संपत्ति मेला
प्रत्येक माह के पहले व तीसरे शनिवार को संपत्ति प्रबंधन कार्यालय पर लगेगा संपत्ति मेला

अर्ली न्यूज़ नेटवर्क।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा परिषद के समस्त जोन में आज संपत्ति मेला सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस मेले का आयोजन आवास आयुक्त के निर्देशों के क्रम में किया गया, जिसके अंतर्गत परिषद के विभिन्न संपत्ति प्रबन्ध कार्यालयों में अनिस्तारित संपत्तियों से संबंधित सभी लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया गया।
संपत्ति मेले के दौरान आवंटन, रिफंड, नामांतरण, विक्रय विलेख, कब्जा प्रदान करने, तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित औपचारिकताओं की पूर्ति जैसे विविध प्रकरणों का मौके पर समाधान किया गया। इस पहल का उद्देश्य आवंटियों एवं लाभार्थियों को एक ही स्थान पर सभी सेवाएं उपलब्ध कराते हुए उनकी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करना है।
आवास आयुक्त के निर्देश के अनुपालन में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को परिषद के सभी जोन में संपत्ति मेले का नियमित रूप से आयोजन किया जाएगा, ताकि लंबित प्रकरणों का समयबद्ध समाधान हो सके तथा लाभार्थियों को सुविधा मिल सके। यह संपत्ति मेला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
आज संपन्न मेले में बड़ी संख्या में लाभार्थियों ने भाग लेकर परिषद की इस पहल का स्वागत किया और इसे सराहनीय एवं जनहितकारी कदम बताया।