Breaking
Early News Hindi Daily E-Paper 6 January 2025ट्रंप ने C17 ग्लोबमास्टर से 104 भारतीयों को किया डिपोर्ट जिनमे 13 बच्चे भी शामिलमिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में अनुमानित मतदान प्रतिशत 65.35% रहाप्रधानमंत्री मोदी ने त्रिवेणी संगम में आस्था का स्नान कर माँ गंगा की आराधना कियाCJI ने कहा महाकुम्भ घटना दुर्भाग्यपूर्णसुप्रीम कोर्ट ने महाकुम्भ भगदड़ मामले को सुनने से किया इनकार कहा हाईकोर्ट जाइएदिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज अंतिम दिनप्रयागराज महाकुम्भ 2025: बसंत पंचमी के दिन तीसरा शाही स्नान चल रहा हैबजट 2025: 12 लाख तक की सालाना इनकम पर नहीं देना होगा कोई टैक्समध्यम आय वर्ग को लाभ, 12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
मनोरंजन

एक्ट्रेस के साथ डांस कर रहे सोनू सूद के बीच में आ गया फैन सेल्फी लेने के लिए, फिर क्या हुआ जाने

दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का नया गाना ‘साथ क्या निभाओगे’ (Saath Kya Nibhaoge) बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गया है. गाने को लिखा और गाया है टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने और इसके म्यूजिक वीडियो में सोनू सूद (Sonu Sood) के साथ निधि अग्रवाल (Nidhi Agarwal) लीड रोल प्ले करती नजर आई हैं. गाना बेहद कम वक्त में यूट्यूब पर 15वें नंबर पर रैंक कर रहा है.

कुछ ही घंटों में इसे 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने तो जाहिर तौर पर सुपरहिट हो चुका है लेकिन अब सोनू सूद (Sonu Sood) चाहते हैं कि लोग इस गाने पर रील्स तैयार करें. सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने फैंस से अपील की है कि वो भी रील्स बनाएं. लेकिन सबसे मजेदार सोनू (Sonu Sood) का ये वीडियो है जिसके साथ उन्होंने फैंस से ये अपील की है.

वीडियो में सोनू सूद (Sonu Sood) निधि अग्रवाल के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं जब उनका एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए चला आता है. डांस के बीच में डिस्टर्ब करता देख सोनू सूद उस फैन की खोपड़ी पकड़कर घुमा देते हैं और उसे लात मारकर भगा देते हैं. बता दें कि सोनू सूद (Sonu Sood) ने ये वीडियो मस्ती में बनाया है और वास्तव में उन्होंने अपने किसी फैन के साथ कोई अभद्रता नहीं की है.

सोनू का ये वीडियो कुछ ही घंटे में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लाखों की तादात में लोग इसे देख चुके हैं. जहां तक बात है बाकी फैंस द्वारा इस सॉन्ग पर रील बनाने की तो सोनू सूद के फैन उनकी बात नहीं सुनें ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. रियल लाइफ हीरो कहे जाने वाले सोनू सूद के अपील करते ही फैंस ने इस गाने पर रील्स बनाना शुरू भी कर दिया है.

Related Articles

Back to top button