Breaking
घरों पर पथराव, मजहबी नारेबाजी; जानें कैसे नागपुर में भड़की हिंसाहर्षोल्लास से मनाई गई होली, जुमे की नमाज भी शांति से की गई अदाहिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में होली के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर फायरिंग, हुए घायलभारत ने तीसरी बार चैंपिंयस ट्रॉफी किया अपने नामविधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना स्वच्छता और अनुशासन को लेकर सख़्त नाराज़प्रयागराज से निकली यात्रा का 3 मार्च को लखनऊ,में जोरदार स्वागतट्रम्प और जेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बहस, जाने उसके बाद जेलेंस्की ने क्या बोलाछात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. अग्रणी है – जिलाधिकारी, लखनऊदिल्ली की अदालत ने लालू यादव, तेज प्रताप और हेमा यादव को जमीन के बदले नौकरी ‘घोटाले’ मामले को लेकर किया तलबयूपी बजट 2025 युवाओं, उद्यमियों और महिलाओं पर केंद्रित: योगी
राष्ट्रीय

दिल्ली में ओलंपिक विजेताओं को किया गया सम्मानित, नीरज चोपड़ा बोले- ये पूरे देश का गोल्ड मेडल

 

दिल्ली: दिल्ली के अशोका होटल में टोक्यो ओलंपिक पदक विजेताओं के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गोल्ड विजेता नीरज चोपड़ा, ब्रॉन्ज विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम, ब्रॉन्ज विजेता भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन और सिल्वर मेडल विजेता रवि दहिया को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और केंद्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणित सहित अन्य लोग मौजूद थे. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच ग्राहम रीड और इंडियन वुमने बॉक्सिंग टीम के हेड कोच राफेल बर्गमास्को का भी अभिनंदन किया गया.

ये गोल्ड मेडल पूरे देश का- नीरज चोपड़ा

टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा, “सबको धन्यवाद! ये गोल्ड मेडल मेरा नहीं पूरे देश का है. मुझे लगता है आप अपना 100 फीसदी दो और किसी से डरो नहीं.”

मैंने चोट के बावजूद खेला- बजरंग पूनिया

वहीं ब्रॉन्ज मेडल विजेता बजरंग पूनिया ने कहा, “मैंने आखिरी मुकाबला (टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक) बिना नी कैप के (चोट के बावजूद) खेला. मैंने सोचा कि अगर मेरे घुटने में चोट लग गई तो मैं आराम करूंगा. मैंने सोचा था कि मुकाबला मेरी जिंदगी बदल सकता है इसलिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.”

पेरिस में गोल्ड लाने की कोशिश करूंगी- लवलीना

ब्रॉन्ज विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कहा, “मैं भारत वापस आकर बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं. मेरा प्रयास रहेगा कि देश के लिए मेडल लाती रहूं. मैं पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने की कोशिश करूंगी.”

सभी एथलीट ‘नए भारत’ का प्रतिनिधित्व करते हैं- अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “ये शाम ओलंपिक में भारत का नाम बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की शाम है. मैं सभी पदक विजेताओं को 135 करोड़ लोगों की तरफ़ से बधाई देता हूं. नीरज चोपड़ा आपने मेडल ही नहीं दिल भी जीता है. नीरज चोपड़ा, बजरंग पूनिया, लवलीना से लेकर सभी, हमारे सभी एथलीट एक नए भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे ‘नए भारत’ के ‘नए नायक’ हैं… हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारी ओर से सभी संभव (खेल) सुविधाओं की व्यवस्था की जाए.”

यह हमारे लिए गौरवपूर्ण क्षण- किरेन रिजिजू

केंद्रीय क़ानून मंत्री और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा खेल कार्यक्रम है. यह हमारे लिए गौरवपूर्ण क्षण है. मैं करोड़ों भारतीयों की तरफ़ से आप सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन करता हूं.”

Related Articles

Back to top button