Breaking Newsछत्तीसगढ़राज्य
वन विभाग की बड़ी कामयाबी, रंगे हाथों पकड़ा गया तस्कर, लाखों का सामान बरामद
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में एक बड़ी कामयाबी हाथ आई है प्रशासन की इतनी सतर्कता के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं , वन विभाग ने बड़ी कामयाबी के साथ कार्रवाई की है। घटना जिले के बचेली वन मंडल क्षेत्र के श्याम गिरि गांव की है जहां मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा है।
पुलिस ने आरोपी के घर से 69 नग सागौन चिराग लकड़ी जप्त की है और आरोपी को भी गिरफ्तार किया। वन मंडल अधिकारी केशव वर्मा ने बताया की जब्ती की गई सागौन लकड़ी की कीमत लगभग 50,000 रुपये है। उन्होंने बताया कि अंदुरनी क्षेत्र में वन माफिया सक्रिय हो गए हैं और जंगल काट रहे हैं। सूचना मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।