लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष ,विपक्ष की प्रतिक्रियाएं और चुनावी रणनीति पर सबकी नजरें जमी है सोशल मीडिया पर इसका ट्रेड बढ़ा है । यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अपने कार्यालय से सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय नजर आ रहे हैं। अपने संबोधन के दौरान वह बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कह रहे हैं कि इस सरकार ने सिर्फ जनता को लूटने का काम किया है। उन्होंने एक स्कूल के नाम बदले जाने पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि नाम बदलने का भी नशा होता है। नाम बदलने वाले 100% बदले जाएंगे।
सपा प्रमुख ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो जारी किया है जिसमें कुछ लोग एक स्कूल का नाम बदले जाने के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा है कि अभिनव मॉडल स्कूल, जानकीपुरम, लखनऊ का नाम बदलने पर पार्षद, लोहिया वाहिनी व समाजवादी छात्र सभा का विरोध और आक्रोश जायज़ है। नाम बदलने का भी नशा होता है, ये दुनिया ने पहली बार देखा है। नाम बदलनेवाले 100% बदले जाएंगे।
अखिलेश यादव के इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि वो तानसेन नहीं नाम बदलकर इतिहास बदलना चाहते हैं। @samajwadiazm ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि जिसने अपना खुद नाम बदल लिया हो उसको और भी चीजों का नाम बदलने से फर्क नहीं पड़ता। खैर उत्तर प्रदेश की भी जनता अपना मन बना चुकी है बाबा जी को बदलने का।
एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि आप तो बस घर बैठे महोदय, आपके बस का कुछ भी नहीं है। बता दें कि जो कुछ दिन पहले सुल्तानपुर का नाम बदलने की खबरें सामने आई थी तभी अखिलेश यादव ने ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि कोई बड़ी बात नहीं है अगर आप इटावा से लखनऊ आएं तो आपका भी नाम बदल दिया जाए।
उन्होंने बीजेपी सरकार को रंग – रोगन वाली सरकार बताते हुए कहा था कि रंग रोगन करवाना और नाम बदलवाने यूपी के सीएम का नया फैशन है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में कोई काम नहीं किया है अब चुनाव का समय है इसलिए वह जनता के बीच जाकर झूठ फैला रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि जिलों की क्या किसी भी मोहल्ले का नाम बदला जा सकता है। गांव का भी नाम बदला जा सकता है।