Breaking
Axiom 4 Space Mission: लखनऊ के शुभांशु शुक्ला हुए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवानाकहीं ये वर्ल्ड वॉर की दस्तक तो नहीं? ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला११वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का एस.एम.एस में आयोजनअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एकेटीयू ने सूर्य नमस्कार का बनाया रिकॉर्डएसआरएमयू में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ आयोजनअहमदाबाद प्लेन क्रैश: लंदन जाता प्लेन उड़ते ही हॉस्टल पर जा गिरा, 242 की मौतफिर से टल गया लखनऊ के शुभांशु शुक्‍ला का स्पेस मिशन मिशन, Axiom-4 में आई तकनीकी खराबीजीत के जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़, 11 की मौत18 साल के इंतजार के बाद आरसीबी ने थामी ट्रॉफी, पहली बार जीता आईपीएल का खिताबSMS में मंथन ”कार्यक्रम के अन्तर्गत अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित
मनोरंजन

दिमागी कसरत करा देगी अरशद वारसी-बरुण सोबती की ‘असुर 2’

नई दिल्ली। अरशद वारसी (Arshad Warsi) और बरुण सोबती (Barun Sobati) स्टारर वेब सीरीज असुर एक बार फिर नए सीजन के साथ लौट आई है. मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज असुर 2 के दो एपिसोड हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज किए गए हैं. असुर 2 के पहले एपिसोड्स रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चारों तरफ सस्पेंस-थ्रिलर वेब सीरीज के चर्चे होने लगे हैं. असुर 2 (Asur 2 New Episode) को लेकर ट्विटर पर लोग खूब कमेंटबाजी कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि यह सीजन पहले वाले से भी ज्यादा दमदार है, इसमें सस्पेंस, थ्रिल, एआई टैक्नॉलजी, माइथोलॉजी, कलयुग विष्णु के 10वें अवतार सभी को इस तरह से पेश किया गया है कि देखने वालों के दिमाग के पुर्जे खुल जाएंगे.

असुर 2 में अरशद वारसी (Arshad Warsi Movies) और बरुण सोबती की एक्टिंग का दम देखने को मिल रहा है. ट्विटर पर लोग कहानी के साथ-साथ एक्टर्स के काम की भी खूब तारीफ कर रहे हैं. तीन साल बाद असुर अपने सीजन 2 को लेकर लौटा है.

असुर 2 (Asur 2 New Episodes) के पहले दो एपिसोड लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. असुर 2 को लेकर ट्वीटर पर लोगों का कहना है कि इस सीजन में भी धनंजय राजपूत यानी अरशद वारसी का काम बहुत ही बेहतरीन है. वहीं निखिल नायर यानी बरुण सोबती का किरदार अपने दिमाग का जिस तरह से इस्तेमाल करता है, उसकी जमकर इंटरनेट पर तारीफ हो रही है. असुर 2 में धनंजय और निखिल अलग-अलग नहीं बल्कि मिलकर शुभ को पकड़ने की प्लानिंग करते हैं. शुभ जो सीरियल किलिंग कर रहा है, वह मुद्दा दूसरे सीजन में नेशनल लेवल का बन जाता है.

Related Articles

Back to top button